तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
कायमगंज/फर्रूखाबाद। मोहल्ला पाठक तथा अन्य जगहों पर कोरोना के मरीज प्रकाश में आने पर प्रशासन ने कायमगंज मैन चैराहा से तहसील तक का एरिया पूरी तरह से सील कर दिया है। इसी को लेकर आज हिजाम नेता प्रदीप सक्सेना तथा संगठन के अन्य पदाधिकारी गल्ला मंडी पर धरने पर बैठे गए।
हालांकि सूचना पर कुछ ही समय में कोतवाल विनय प्रकाश राय सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। तथा पदाधिकारियों को समझाया ,उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के घर से चारों तरफ 500 मीटर का एरिया हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया गया है। जिससे यह सड़कें जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद कराई गई हैं। वही प्रदीप सक्सेना ने आरोप लगाया कि प्रशासन दुकानदारों से पक्षपात पूर्ण व्यवहार कर रहा है। हिजाम नेता ने कहा कि प्रशासन कायमगंज मेन चैराहा सील किए हुए है। जिससे आवागमन में भारी दिक्कतें हो रही हैं। साथ ही वहां के दुकानदारों को भी पुलिस परेशान कर रही है। जबकि गंगादरवाजा सड़क ग्रामीण तथा नगर क्षेत्र की मुख्य सड़क है। जिससे ज्यादातर क्षेत्र की शव यात्राएं तथा तराई क्षेत्र की जनता इसी सड़क से होकर गुजरती है। अब गंगादरवाजा तथा मेन चैराहा बंद होने से सभी को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तथा शव यात्राएं यहां से वापस होकर इधर-उधर भटक कर अपने गंतव्य तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चैराहे के आसपास के दुकानदारों को प्रताड़ित कर रही है। जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पदाधिकारियों ने प्रशासन से मैन चैराहा तथा गंगादरवाजा सड़क खुलवाए जाने की अपील की है