तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
फरुखाबाद। फर्जी अभिलेखों के सहारे संध्या द्विवेदी तीन जनपदों में नौकरी करती थी। बीते दिन कमालगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षिका फरार है।
कमालगंज कस्तूरबा विद्यालय में अपने ऊंचे रसूख के चलते वाॅर्डन के तौर पर नौकरी करने वाली संध्या फिरोजाबाद में भी नौकरी करती थी। इस सम्बन्ध में तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ कमालगंज से जांच कराई गई थी लेकिन अच्छी पहुंच होने के चलते वह कार्रवाई का आदेश आज तक खुलने नहीं दिया गया। तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसिंह ने राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय राजेपुर, कमालगंज, शमसाबाद, नबावगंज व कायमगंज में रिक्त वाॅर्डन व लेखाकार के पदों पर संविदा आधारित जिला चयन समिति द्वारा अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक के आधार पर 2019-20 के लिए चयन किया था। जिसमें संध्या द्विवेदी को कमालगंज का कार्यभार सौंपा था। ज्वाइनिंग के 15 दिनों के बाद ही संध्या गायब हो गई थी और वेतन की अग्रिम धनराशि 30 हजार रुपये भी लेकर चली गई। तब डीएम ने वाॅर्डन व लेखाकार से संविदा समाप्ति के आदेश दिये। जिसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद तत्कालीन डीएम ने जांच बीडीओ कमालगंज से कराई लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। संध्या ने उसके बाद मातृत्व अवकाश ले लिया।