फरुखाबाद- बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर की लूट


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



शमसाबाद/फर्रूखाबाद। बाइक सबार नकाब पोशो  पर लगाया पीड़ित ने  गालीगलौज तथा मारपीट कर 5000 की नगदी तथा कुंडल लूट  लेने का आरोप। घटना के बाद मौके पर उमड़ी लोगो की भीड़। पुलिस मामले की जांच में जुटी पीड़ित के अनुसार शुक्रवार को  बुआ के अंतिम संस्कार  के कार्यक्रम में जा रहा था। 

जानकारी के अनुसार  टेम्पो सबार  भतीजे  राधेश्याम तथा भाई की पत्नी बच्चनश्री पत्नी सत्य प्रकाश  को  दो बाइको पर सवार पांच लोगों ने  मारपीट कर  5000 की नगदी तथा सोने के  कुंडल छीन लिये है। बताते है कि ग्रामीण  कुलदीप कुमार  पुत्र सनध प्रकाश    मां  और  पत्नी सन्धप्रकाश  चाची गायत्री पत्नी तेज प्रकाश निवासी  सराय प्रयाग  कन्नौज अपनी बुआ लीलावती पत्नी रामस्वरूप निवासी रोशनाबाद थाना शमशाबाद  की मौत हो जाने के बाद अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे।  

वापस जाते समय दो  बाइको पर  पांच नकाबपोश बदमाशों ने  गालीगलौज करते हुए  मारपीट कर दी। इस दौरान कुलदीप ने  5000 तथा  कुंडल छीन लेने का   आरोप लगाया। चैकी इंचार्ज विनोद यादव मौके पर पहुंचे  और मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया मामला मारपीट का है लूट का नही है मामला है संदिग्ध है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING