फरुखाबाद- लापरवाही: वेरियर तो लगा लेकिन नही तैनात  वाॅर्डर पर पुलिस फोर्स


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



शमसाबाद, फर्रूखाबाद। बाह री  पुलिस  बेरियर तो लगा लेकिन नही नजर नही आ रही बार्डर पर ड्यूटी करने बाली पुलिस। एसपी के निर्देश पर ढाई घाट  शाहजहांपुर सीमा क्षेत्र में बनाए गए बैरियर पर नहीं नजर आई पुलिस। फर्राटा भरते रहे बड़े वाहन उधर एसआई विषय देब  बुंदेला ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया जहां एक ओर  दो वाहनों का एमबी एक्ट के अंतर्गत चालान किया। वही कुछ  ऐसे लोगों के खिलाफ भी  कार्रवाई की जो कोविड-19 के  खतरों की आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे थे। 

जानकारी के अनुसार ढाई घाट शहजहांपुर सीमा क्षेत्र  गंगा पुल  जहा पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार मिश्र के आदेशानुसार  बनाए गए बेरियर जहां शुक्रवार को बेरियर  तो लगा देखा गया लेकिन  बेरियर पर चेकिंग तथा संदिग्ध वाहनो की आवाजाही पर नजर रखने के लिये  पुलिस मुस्तैद  नजर नहीं आई। इसी लिये  इस स्थान से तमाम बड़े  वाहनों को फर्राटा भरते हुए देखा गया । इन वाहनो  में कुछ ऐसे भी  वाहन थे जो यात्रियों को लेकर शहजहांपुर की ओर जा रहे थे। खास बात यह रही कि जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के खतरों को देखते हुए बचाव  की प्रक्रिया में सभी आम लोगो  को मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी के मंत्र का पालन करने को कहा था  लेकिन अफसोस है  डग्गामार वाहनों में ना तो चालक को  सुरक्षित देखा गया न ही यात्रियों के बीच में 2 गज दूरी का हौसला अर्थात उक्त  वाहनों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते आम लोगों को  यात्रा के दौरान सामाजिक दूरियों का मजाक उड़ाकर आम लोगो के साथ एक दूजे की जिंदगी से क्रूर मजाक करते देखा गया। 

बताते हैं  ढाईघाट शाहजहांपुर सीमा क्षेत्र में बनाये गए  बैरियर जहा से हटकर   वाहनों की चेकिंग की गई।  इस चेकिंग अभियान में छोटे वा

I BUILT MY SITE FOR FREE USING