फरुखाबाद- विशेष सर्वेलांस प्रशिक्षण में डीएम मानवेन्द्र सिंह ने मौजूद रहकर जांची तैयारी


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



राजेपुर/फर्रुखाबाद। सीएचसी पर चल रहे विशेष सर्वेलांस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी ने आज यहां खुद मौजूद रहकर प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को जांचा। आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों से सीधा संवाद किया। बोले कि घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग कर सभी प्रकार की सूचनायें गहनता से उन्हें दें। हर सूरत में जिले को कोरोना आपदा से बचाना है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचानक पहुंचे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने यहां आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बात की प्रशिक्षण की जानकारी ली। कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक तापमान, आॅक्सीजन की जांच की जाये। खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर सुपरवाइजर व एमओआईसी को व्हाटस एप ग्रुप या फोन के जरिए तत्काल जानकारी दी जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि व्हाटस एप पर सूचना प्राप्त होते ही एमओआईसी टीम को भेजकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मरीजों का सैंपल कराने की व्यवस्था करेंगे। सीएचसी आने के पश्चात बिना सैंपल दिये कोई भी वापस नहीं जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी टीमों को प्रपत्र एवं लाॅजिस्टिक उपलब्ध कराने के निर्देश एमओआईसी को दिये। विशेष सर्वेलांस अभियान में बेहतर एप्रोच के साथ काम करने के लिए एमओआईसी को निर्देशित किया कि भ्रमण के दौरान सभी टीमें अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें

I BUILT MY SITE FOR FREE USING