फरुखाबाद- सरकारी अस्पताल के सामने एक गौवंश कई   दिनों से बीमार पडा है। जिसकी देखरेख के लिए कोई भी आगे नही आ रहा है। इतना ही नही बगल मंे ही बने थाने के थानेदार को भी इस गौवंश पर दया नही आ रही है।


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



कमालगंज/फर्रूखाबाद। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बने सरकारी अस्पताल के सामने एक गौवंश कई   दिनों से बीमार पडा है। जिसकी देखरेख के लिए कोई भी आगे नही आ रहा है। इतना ही नही बगल मंे ही बने थाने के थानेदार को भी इस गौवंश पर दया नही आ रही है। देखरेख न हो पाने की बजह इस गौवंश को कुत्तें नोंच नांेचकर खाने लगे है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने एक गौवंश काफी दिनों बीमारी की हालत में पडा है। उसका उपचार करने के लिए कोई संगठन भी आगे नही आ रहा है। 

कहने को तो कई लोग ऐसे है जो गौवंश के नाम पर अपना अपना संगठन चला रहे है। लेकिन इस गौवंश की किसी को  खैर नही है। गांव के लोगों ने कई बार नगर पंचायत  को इस बात की जानकारी दी। लेकिन वहां से भी कोई आने को तैयार नही है। बतातें चले कि आस पास के ग्रामीण ही इस घायल गौवंश की देखरेख कर रहे है और उसे खाना खिला रहे है। योगी सरकार के राज्य में इस गौवंश की मदद करने बाला कोई नही है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING