तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
फर्रुखाबाद। संगठन विरोधी गतिविधियों और पत्रकारों में सामंजस्य न बिठाने और आये दिन इस्तीफों के अंबार के चलते प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पद से अनिल वर्मा शेखर की प्रदेश अध्यक्ष ने छुट्टी कर जनपद समेत तहसील और सभी ब्लाॅक इकाइयां भंग कर दी हैं। जांच में श्री शेखर को संगठन विरोधी कार्यों में संलिप्त पाया गया।
पत्रकारों के संगठन में बीते कई दिनों से लगातार जिलाध्यक्ष श्री शेखर के क्रियाकलापों से असंतोष व्याप्त था जिसको लेकर महामंत्री समेत तमाम पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष इस्तीफांे के अंबार लगाये थे। वहीं जिलाध्यक्ष पर संगठन की आड़ में दागी और गुण्डा प्रवृत्ति के नाॅन प्रैक्टिसनर वकीलों की चरण वन्दना से भी नाराजगी की लहर थी। तानाशाही रवैये से जिलाध्यक्ष ने संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के संज्ञान में डाले बगैर मनचाहे ढंग से कार्यकारिणी की भी घोषणा कर डाली थी और उम्मीद जताई थी कि पूरा संगठन उनके पीछे हर बात पर हां करते हुए खड़ा रहेगा जिसको लेकर असंतोष फैल गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष ने आज उनकी छुट्टी कर दी।
बताना जरूरी है कि श्री शेखर की ताजपोशी के दौरान जनपद के सभी पत्रकार इस पक्ष में नहीं थे। फिर भी संगठन के पदाधिकारियों ने उनकी वरिष्ठता को देखते हुए उन्हें संगठन का काम सौंपा था लेकिन वह चन्द माह के छोटे से कार्यकाल में ही धराशायी हो गये और अपने ही पत्रकार साथियों के गुस्से का शिकार बन गये। संगठन से उनके निष्कासन की सूचना होते ही जनपद की पत्रकार बिरादरी में खुशी की लहर दौड़ गई