फर्रूखाबाद- जनपद वासियों के लिए खुशखबरी अब फतेहगढ़ चैराहा स्थित दास नर्सिग होम में आयुषमान प्रधानमंत्री योजना के  तहत निशुल्क प्रसव सहित अन्य बीमारियों  का उपचार किया जायेगा।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



फर्रूखाबाद। जनपद वासियों के लिए खुशखबरी अब फतेहगढ़ चैराहा स्थित दास नर्सिग होम में आयुषमान प्रधानमंत्री योजना के  तहत निशुल्क प्रसव सहित अन्य बीमारियों  का उपचार किया जायेगा। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. विजय मोहन दास ; जर्नल सर्जनद्ध द्वारा बताया गया कि अब उनके निजी अस्पताल में मरीजों को सुविधाएं मुहैया होगी। गरीब असहाय मरीजो को दरदर की ठोकरे नहीं खानी पडेगी। वहीं  डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डा0 नमिता दास पूरी निष्ठा के साथ प्रसूताओं का उपचार कर उन्हें खुशियां प्रदान करेगीं। वही अन्य मर्जो के लिए अन्य चिकित्सक भी हर समय तैयार रहेगे। 

बतातें चले कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों के लिए आयुषमान कार्ड बनाये गये थे। जिसमें गरीब मरीजों का निशुल्क उपचार होगा। आज से आयुषमान प्रधानमंत्री योजना के तहत  बनाये गये कार्ड जिस मरीज के पास होगा उसका फतेहगढ़ स्थित दास नर्सिग होम में निशुल्क उपचार किया जायेगा। यहां तक कि उनसे अस्पताल में भर्ती रहने का भी चार्ज नही लिया जायेगा। गंभीरता पूर्वक मरीज का सेवाभाव के साथ उपचार किया जायेगा। खास बात तो यह है कि अब प्रसूताआंे का डा0 नमिता दास उपचार करेगीं। उधर अन्य  बीमारियों के लिए डा0 अंकित दास ;जर्नल सर्जन एवं लेप्रोस्कोपिकद्ध व डा0 विजय मोहन दास ;जर्नल सर्जनद्ध मरीजों के सेवा के लिए हर समय तैयार है। 

कहा कि गरीबांे की सेवा करने से बडा कोई धर्म नही है। इस कोरोना काल में जहां एक ओर प्राईवेट चिकित्सक मरीजों का उपचार करने से कतरा रहे है। जिस कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उधर अपनी जान जोखिम में डाल व कोरोना यो(ा बनकर अब डा0 नमिता दास ;स्त्री रोग विशेषज्ञद्ध, डा0 अंकित दास ;जर्नल सर्जनद्ध व डा0 विजय मोहन दास गरीब मरीजों का उपचार करेगे। जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING