तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के हथकरधा व मिट्टी के बर्तन बनाने वालों की सुधि लेने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की ओर से उद्योेग को बढाने की मुहिम तेज हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया ने मौके पर पहुंच हतकरधा उद्योग, डलिया कारीगरों व बर्तन बनाने वाले कुम्हार जाति के लोगों से सीधा संवाद कर उनका मनोबल बढाया।
रजीपुर पहुुंचे सीडीओ डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया ने एनआरएल समूह के अध्यक्ष से बातचीत कर डलिया झाऊ के निर्माण कार्य को बढावा देने आसानी से कच्चामाल उपलब्ध कराने व मार्केट सुलभ कराने का भरोसा दिया। डाॅ. पैंसिया ने डलिया कारीगरो के साथ स्वयं अपने हाथों से डलिया बनाकर समूह के लोगों को प्रोत्साहित किया।
उन्होने चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारखाने में भी पहुंचे गहनता से निरीक्षण किया साथ ही मिट्टी के बर्तनों को प्रचलन में लाने के लिए नई भूमिका बनाने के निर्देश दिए। बोले हमारे देश की ग्रामीण सभ्यता को जिंदा रखने के लिए इन कामगारों को प्रोत्साहन की जरूरत है। प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा सहयोेग दिया जाएगा। ध्यान रहे कि बीते दो दिन पूर्व जिलाधिकारी ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का निर्णय लिया है