फर्रूखाबाद- ट्रैक्टर व बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल परिजनों ने रोड जाम किया पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद



कमालगंज/फर्रूखाबाद। ट्रैक्टर व बाइक की भिडंत मंे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंचे घायल के परिजनांे ने रोड पर जाम लगा दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जाम लगाये लोगों पर लाठियां चटकाकर उन्हंे दौडाया। आनन फानन में तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

विवरण को अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चाचूपुर के रहने बाले प्रदीप पुत्र बसंत लाल, मुलायम पुत्र लाखन व ग्राम गढिया के रहने बाले अनुज पुत्र सुरेश हलवाई का काम करते है। बताया गया कि वह आज तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम भोजपुर शादी समारोह में काम करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में बघार नाले के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें तीनों हलवाई घायल हो गये। उधर मामले की जानकारी होने पर पहंुचे घयलों के समर्थकांे ने मार्ग पर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमालगंज अजय नारायण सिंह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने सभी घायलों को तो अस्पताल में भर्ती कर ाया। वहीं जाम लगाये लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब लोगों ने पुलिस की एक न सुनी तो पुलिस के   लाठी चार्ज करना पडा। तब जाकर लोगों ने जाम को खोला

I BUILT MY SITE FOR FREE USING