तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
फर्रूखाबाद। नहेरू युवा केन्द्र केे तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत ग्राम भगुआ नगला व नोनमगंज में जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला युवा समन्वयक लोकेश कुमार के निर्देशन में विगत कई दिनों से गंाव-गांव में कोरोना महामारी मंे लडने एवं पर्यावरण संतुलन बनाएं रखने के लिए वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण आदि कार्यो से जुडने के लिए गंगादूतों, स्पेयर हेड टीम के सदस्य, युवा मंडल के सदस्यों द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा हैं वहीं जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने नोनमगंज की एक बेटी पूजा के विवाह समारोह में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। उन्होने सभी को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखने की अपील भी की। इसी के साथ अन्य जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया है