तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- राहुल सिंह, फरुखाबाद
फर्रूखाबाद। राजस्व की चोरी रोकने की मुहिम में जुटे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने स्टाम्प के मामलों को अपने हाथों में ले आज मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर स्टाम्प चोरी की खुद पडताल की। हालां कि उन्हें सभी मामले ठीक मिले। उन्होने निर्देश दिए कि स्टाम्प के मामलों में जिम्मेदार सक्रिय भूमिका का निर्वहन करे ताकि सरकार को मिलने वाला राजस्व शतप्रतिशत प्राप्त हो।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने आज सदर तहसीलदार व प्रशासनिक अमले के साथ बघार नाला पर हुए दो बैनामों का भौतिक सत्यापन किया। यहां उन्होने कृषि योग्य जमीन का बैनामा जांचा हालां कि उन्हे बैनामें में दर्शाई गई सर्किल रेट की धनराशि का भुगतान पूर्ण मिला।
डीएम श्री सिंह इसके बाद आवास विकास कालोनी पहुंचे जहां भूखण्ड व आवासीय प्रापर्टी के संबंध मंे उन्होने हुए बैनामों की उन्होने जांच की। दोनो जगह जाचों में कोई कमी नहीं पाईं। जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि होने वाले बैनामों की गहनता से जांच के बाद भी दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। साथ ही भौतिक सत्यपान भी जरूरी है