तेजस्वी न्यूज़ लाइव महाराष्ट्र
सवांदाता- नितिन पाण्डेय
Corona--Mumbai/Maharashtra Compile Update with All figures,Death and doubling rate
19 जून 2020 तक महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति...
महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजो की संख्या 01 लाख 24 हजार के पार पहुंचा।
18 जून की रोज राज्य में मरीजो की कुल संख्या 1,20,504 थी जो
पिछले 24 घन्टे में 3827 मरीजो की संख्या बढ़ने के बाद आज 1,24,331 तक हो गई है।
राज्य में एक्टिव मरीजो की अब तक कि कुल संख्या 55,651
वही आज तक पूरे राज्य में 5893 लोगों की हुई है, मौत
पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 3827 नए मामले सामने आये है।
वही आज पूरे राज्य में पिछले 24 घन्टो में कुल 142 लोगों की हुई है मौत।
मुम्बई में आजतक कुल मरीजो की संख्या 64,139 तक पहुंच गई है।
मुम्बई में अब तक कुल 3425 लोगों की हो चुकी है, मौत
वही आज 1935 मरीज ठीक होकर घर गए है।यानि कि अब ठीक होनेवाले मरीजो की कुल संख्या 62,773 तक पहुंच गई है।
आज तक पूरे राज्य में 7,35,674 लोगो के नमूने में से 1,24,331(16.9 प्रतिशत )लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
फिलहाल पुरे राज्य में तकरीबन 5,91,049 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया ।वही पुरे राज्य में 25,697 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।
महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 50.49 प्रतिशत बताई गई है,स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में
राज्य में मृत्य की दर-4.74 प्रतिशत है।