तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भारत वीर, मुजफ्फरनगर


जनपद मुजफ्फरनगर में करोना वायरस संक्रमित पेशेंट लगातार बढ़ते जा रहे हैं आज जनपद में और 2 केस पॉजिटिव आए हैं एक केस अलमासपुर का है दूसरा दाल मंडी की महिला करोना पॉजिटिव आई थी उस से जुड़ा हुआ है जब की आलमासपुर का मरीज शामली के एक करोना पॉजिटिव के संपर्क में आया हुआ है आज जनपद के करोना पॉजिटिव की संख्या 72 हो गई है अभी तक जनपद मुजफ्फरनगर में करोना संक्रमण से 2 मौत भी हो चुकी हैं जो भी पेशेंट हैं उनको बेगराजपुर स्थित अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया हुआ है

I BUILT MY SITE FOR FREE USING