मुजफ्फरनगर- अलग-अलग गांवो में कई स्थानों पर हुए  झगड़े में 10 लोगो का पुलिस ने शान्ति भंग में चालान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर



मामूली विवाद में झगड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा


मुजफ्फरनगर- चरथावल पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुए विभिन्न मामलों को लेकर हुए विवाद में  10 लोगों का शांतिभंग में चालान  किया है  दरअसल चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम दधेडु खुर्द में नाली में गंदगी फैलाने को लेकर  दो पक्षो में विवाद हो गया  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चरथावल पुलिस ने दोनों पक्षो के 5 लोगो को हिरासत में ले लिया  वही एक अन्य युवक के विरुद्ध भी पुलिस ने एनसीआर दर्ज आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम निर्धना में तालाब के पीछे नीम लगाने को लेकर विवाद हो गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने  दोनों पक्षो के कई  लोगो  को थाने ले आई चरथावल पुलिस ने सभी का शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया है।चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने बताया कि चरथावल क्षेत्र में मामूली विवाद में झगड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा सभी के खिलाफ कार्यावाही की जाएगी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING