मुजफ्फरनगर- ईदगाह व मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी बकरीद की नमाज

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर



मुजफ्फरनगर- आगामी बकरीद को लेकर शहर कोतवाली परिसर में शांति समिति की मीटिंग आयोजित किया। कोरोना काल में बकरीद की नमाज ईदगाह व मजिस्दों पर नहीं होगी। शासन के नियमों का पालन करते हुए सभी अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। शुक्रवार को शहर कोतवाली परिसर में आगामी बकरीद को लेकर गणमान्य लोगों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया व शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने मिटिंग की। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय संक्रमण से बचाव के लिए लोग शासन के नियमों का पालन करे। सभी लोग जिला प्रशासन की मदद करते हुए बकरीद की नमाज घरों में बैठकर पढे। मस्जिद व ईदगाह पर नमाज पढने न जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन होने से संक्रमण का खतरा बढ सकता है। सीओ सिटी का कहना है कि बकरों की खरीदारी के लिए इस बार पैंठ नहीं लगेगी। लोग सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करे। न ही नालियों में खून को बहाया जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोग साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए एक दूसरे का सम्मान करते हुए ईद का त्यौहार बनाए। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने का कोई प्रयास न करें। सीओ सिटी ने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मस्जिदों पर फोर्स को तैनात किया जाएगा। इस दौरान बैठक में आए लोगों ने पेयजलापूर्ति निरंतर बनाए रखने की अपील प्रशासन से की।




I BUILT MY SITE FOR FREE USING