तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- भरतवीर प्रजापती, मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर में करोना संक्रमण को लेकर आज जनपद वासियों के लिए कुछ राहत की खबर नजर आई है आज 120 सैंपल की रिपोर्ट आई जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया आज जनपद के 33 मरीज कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है वह अब ठीक है उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जायेगा वही आज फिर जनपद में 5 केस पॉजिटिव आए हैं एक पुलिसकर्मी जो कोतवाली थाना क्षेत्र का है एक आबकारी क्षेत्र का है 1 बरला का नवासी है एक मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर है एक और अन्य शहर का ही निवासी है इस प्रकार आज जनपद में पॉजिटिव केस की संख्या 79 रह गई है