मुजफ्फरनगर खतौली- आज द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शाखा खतौली जिला मुजफ्फरनगर में शाखा मैनेजर को एक ज्ञापन दिया गया

तेजस्वी न्यूज़ चैनल उत्तर प्रदेश

संवाददाता - भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर



शाखा खपोली में राजेश राजवंशी सफाई कर्मी है उसे ऑफिस के कैशियर सुशीला विकास अधिकारी शंकर चौहान एजेंट विक्रांत त्यागी एवं एजेंट अश्वनी वर्मा कल और परेशान करते हैं और उसे जातिसूचक शब्दों में अपमानित करते हैं

आज बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता दीपक गंभीर के नेतृत्व में शाखा मैनेजर से मिलकर राजेश 

राजवंशी के संबंध में एक ज्ञापन दिया और सुशीला शंकर चौहान विक्रम त्यागी अश्वनी वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने को कहा जिस पर शाखा मैनेजर ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया

ज्ञापन देने वालो मैं बालवीर क्रांति दल के अध्यक्ष दीपक गंभीर नैक सिंह बाल्मीकि मनोज सोदाई एडवोकेट सुधीर श्री सिलेलान मास्टर प्रदीप पिवाल गोपाल सुधाकर आदि मौजूद रहे


I BUILT MY SITE FOR FREE USING