मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम जीरो ड्रग्स अभियान के तहत आज जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कमलेश्वर कश्यप और अधिनस्थ स्टाफ ने शुक्रताल के खादर क्षेत्र में दबिश देकर कार्यवाही करते हुए मौके से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की है साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण एवं लगभग 1000 किलोग्राम तैयार लहन नष्ट किया है। दबिश के दौरान खादर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले शराब तस्कर आबकारी टीम को आता देख जंगल का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए।आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर पूरी तरह से नकेल कस रखी है।।