मुजफ्फरनगर, गैर इरादतन हत्या के मामले में पंजाबी सिख समाज के लोग मील वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से और निष्पक्ष जांच की मांग की

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापती, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर- पंजाबी सिख समाज मुज़फ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल मोती महल के गैर इरादतन हत्या मामले सरदार प्रिंस सिंह के पक्ष मे जाकर मिला! जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अभिषेक यादव जी ने निष्पक्ष जांच करने का समाज को आश्वासन दिया!प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से अशोक बाटला,सरदार वीरेंद्र सिंह हैन्नी शेखौ,प्रितपाल सिंह, सरदार सतनाम सिंह हँसपाल,सरदार गुरुजीत सिंह साहनी, नीशू बांगा, सरदार कुलदीप सिंह भट्टी आदि शामिल रहे!

I BUILT MY SITE FOR FREE USING