तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर
जनपद मुजफ्फरनगर- अवगत कराना है कि सम्पूर्ण प्रदेश में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन के अनुपालन हेतु आज दिनांक 19.07.2020 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद का भ्रमण कर शिव चौक पर जनपदीय पुलिस को ब्रीफ किया गया। सभी CO's/SHO's द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पुलिस बल/PRV's की ब्रीफिंग की गयी।* *पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने व उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया*। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार व सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करते हेतु सतर्क डियुटी करने हेतु निर्देशित किया गया।