मुजफ्फरनगर थाना भोपा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाते पकड़े गए

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय भोपा व प्रभारी निरीक्षक महोदय भोपा के निर्देशन में थाना भोपा पर तैनात उ0नि0 श्री जगपाल सिंह संजीव कुमार अनिल  कुमार अमित कुमार जितेन्द्र कुमार रविन्द्र अधाना द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम मजलिसपुर तोफीरथाना भोपा से अभियुक्तगण संदीप,मुकेश उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण

संदीप पुत्र जगराम निवासी ग्राम मजलिसपुर तोफीर थाना भोपा मु0नगर मुकेश पुत्र राजवीर निवासी मजलिसपुर तोफीर थाना भोपा मु0नगर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण संदीप,मुकेश उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है I बरामदगी का विवरण1.20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराबएक बाल्टी प्लास्टिक एक पाइप प्लास्टिक एक मग प्लास्टिक एक कीप एक टब प्लास्टिक एक प्याली मिट्टी छेद नुमा एक पतीला एल्युमिनियम बरामद हुई है संजीव कुमार

प्रभारी निरीक्षक भोपा

जनपद मु0नगर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING