मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना कोतवाल के पी सिंह के नेतृत्व में एस आई राकेश शर्मा ने एक तमंचे व कारतूस के साथ एक शातिर को किया गिरफ्तार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापती, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर। 

एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल एवं मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना कुशल पाल सिंह के नेतृत्व में


अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते लाजवाब पारी खेल कर अपराधियों की नाक में दम करें हुए हैं एस आई राकेश शर्मा


तेजतर्रार एस आई राकेश शर्मा ने बदमाशो में ख़ौफ़ पैदा किया हुआ है तथा वही कुछ बदमाश स्वंम अपराध से इनकी बेहतरीन कार्य शैली के आगे नतमस्तक होकर जेल से बाहर नहीं आ रहे हैं


आज भी अपनी बेहतरीन गुड वर्क को अंजाम देते हुए


साबिर पुत्र रहीस निवासी खतता खेड़ी सहारनपुर से एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस बरामद कर सफ़लता हासिल की है,


पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर बुढ़ाना पुलिस ने भेजा जेल।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING