मुजफ्फरनगर- रामपुर तिराहे,नारायणपुरम  रजवाहा के पास  एक अज्ञात शव  बरामद हुआ

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापती, मुजफ्फरनगर



मुज़फ्फरनगर-आज दिनांक 19.6.20 को रामपुर तिराहे,नारायणपुरम  रजवाहा के पास  एक अज्ञात शव  बरामद हुआ है  जिसका हुलिया- उम्र करीब  32 वर्ष,  कद 5 फुट 5 इंच,  इकहरा जिस्म ,रंग गेहुआ ,सीधे कान के पास मस्सा  तथा गुलाबी रंग की शर्ट ,काली चेकदार पेंट  पहने हुए हैं  यदि किसी थाने  से संबंधित है या किसी को इसके बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है  थाना छपार के मोबाइल नंबर 94 5440 4079 पर सूचित करने का कष्ट करें  

प्रभारी निरीक्षक थाना छपार

I BUILT MY SITE FOR FREE USING