मुजफ्फरनगर- विश्वविद्यालयो की प्रस्तावित परीक्षाओ को स्थगित करने एवं स्नातक/परा स्तानक छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग की है  ।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर



मुज़फ्फरनगर,   25 जून राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने मुख्यमंत्री जी से कोरोना महामारी के दृष्टिगत विश्वविद्यालयो की प्रस्तावित परीक्षाओ को स्थगित करने एवं स्नातक/परा स्तानक छात्रों को प्रोन्नत करने की मांग की है  ।

 अभिषेक चौधरी ने आज इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को भेजे पत्र में अवगत कराया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे विश्व में मानव जीवन संकट में है,उत्तर प्रदेश में इसे रोकने के लिए आम जनता सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रही है,उत्तर प्रदेश में वर्तमान में इस महामारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,कोरोना वायरस महामारी के चलते 20 प्रतिशत जनता ही मजबूरी में आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकल रही है,एक तरफ जहां आप मानवता की रक्षा के संकल्प को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है,वही दूसरी ओर 19 जून 2020 को जारी शासनादेश में विश्वविद्यालयो की लंबित परीक्षाओं को जुलाई 2020 से कराने का निर्देश दिया है

अभिषेक चौधरी ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयो में जिले के अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र भी अध्यन करते है,जो छात्रवासों के अतिरिक्त शहर की विभिन्न हिस्सों में रहकर अध्ययन करते  थे,लॉकडाउन के चलते सभी छात्र शहर से अपने जीवन की सुरक्षा हेतु घर जा चुके है,वर्तमान में प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित नही है,इसलिए छात्रों को अनेको तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा

श्री  चौधरी ने कहा कि कानपुर विश्विद्यालय एवं पूर्वाचल विश्वविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा था,परीक्षा के समय छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहेगी,छात्र दूर दूर से एकत्रित होंगे,ऐसे में सैनीटाइज अथवा सोशल डिस्टेंस का पालन करना संभव नज़र नही आता

श्री चौधरी ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्णय के क्रम में कई विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय भी लिया है

अभिषेक चौधरी ने मुख्यमंत्री जी से माँग की कि कोरोना महामारी की भयावहता के दृष्टिगत विश्विद्यालयो को जुलाई 2020 प्रस्तावित परीक्षाओ को स्थगित करने तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की मंशा के अनुसार स्नातक स्तर के छात्रों एवं परास्तानक छात्रों को प्रोन्नत करने का आदेश जारी करने का कष्ट करें ।



        अभिषेक चौधरी गुर्जर

             प्रदेश प्रवक्ता

     राष्ट्रीय लोकदल,उत्तर प्रदेश

I BUILT MY SITE FOR FREE USING