मुजफ्फरनगर- शनिवार व रविवार के स्वच्छता अभियान के लिए दधेडू कला न्याय पंचायत के सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए एडीओ पीपी केपरी पहनकर पहुंच  चरथावल ब्लॉक

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता-  भरतवीर प्रजापति, मुजफ्फरनगर


दधेडु कला न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामो का निरीक्षण करते समय मास्क व ग्लव्स तो छोड अर्द्ध नग्न नजर आए एडीपी पीपी


एडीओ(पीपी) को अर्ध्द नग्न देख शर्म से झुकी गांव की महिलाओ की आंखे


क्या निरीक्षण करने के दौरान कंपनी बाग में घूमने गए  गए थे सेक्टर मजिस्ट्रेट?क्या अधिकारी लगे इसका संज्ञान


कई दिन पूर्व भी उक्त अधिकारी पर पेस्टीसाइड की दुकान की जांच सही करने के नाम पर 25 हजार रिश्वत का लगा था आरोप



चरथावल/मुजफ्फरनगर- मुख्य सचिव ने 2 दिन के लोक डाउन के मद्देनजर शनिवार में रविवार को सभी ग्रामों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट तथा न्याय पंचायत स्तर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी करने के लिए तैनाती की थी चरथावल ब्लॉक की दधेडू कला न्याय पंचायत पर एडीओ पीपी राजकुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया था लेकिन देश में चल रही कोरोना महामारी के कारण जहां जिलाधिकारी द्वारा हर समय अधिकारियों व कमर्चारियों को गलव्स,मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करने की निर्देश दे रखे है लेकिन चरथावल विकासखंड में तैनात एडीओ पीपी राजकुमार ने सारी मर्यादाओं को तार-तार करते हुए कैपरी में ही अर्द्ध नग्न अवस्था मे चरथावल विकासखंड में ड्यूटी करने के लिए पहुंच गए उन्होंने न तो मास्क लगाया ओर न ही गलब्स व सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया यही नही  दधेडु कला न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामो का निरीक्षण करते समय मास्क व ग्लव्स तो छोड अर्द्ध नग्न नजर आए एडीपी पीपी जिससे  गांव की महिलाओ की आंखे शर्म से झुक गयी  अब बड़ा सवाल यही है कि क्या निरीक्षण करने के दौरान कंपनी बाग में घूमने गए  आए हुए थे सेक्टर मजिस्ट्रेट?क्या अधिकारी इसका संज्ञान लेगे यह भविष्य के गर्भ में है  यही नही कई दिन पूर्व भी उक्त अधिकारी पर पेस्टीसाइड की दुकान की जांच सही करने के नाम पर 25 हजार रिश्वत का  आरोप भी लग चुका है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING