मुजफ्फरनगर- संविदा सफाई कर्मचारियों के संबंध में हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दायर की

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राघव प्रसाद, मुजफ्फरनगर


मुजफ्फरनगर/इलाहाबाद- उत्तर प्रदेश के तमाम संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने एंव परमानेंट सफाई कर्मचारियों की भाँति समान वेतन देने के संबंध में हाईकोर्ट इलाहाबाद में याचिका दायर की गई।

उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिलेलान  की जानिब से यह याचिका दायर की गई है।

जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिलेलान के नेतृत्व में गाेपाल सुधाकर,मनाेज साैदाई एडवोकेट आज नई दिल्ली से चलकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुँचे और हाईकोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ एडवोकेट तथा सर्विस मैटर के माहिर अधिवक्ता श्री संदीप शुक्ला जी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के तमाम संविदा सफाई कर्मचारी गण के संबंध में याचिका दाखिल कर की , याचिका में कहा गया कि संविदा सफाई कर्मचारी करीब 14 वर्ष से कार्य कर रहे है परंतु प्रदेश सरकार द्वारा उनहे आज तक भी नियमित नही किया गया और न ही समान कार्य - समान वेतन के आधार पर उनका वेतन ही बढ़ाया

 गया है। संविदा सफाई कर्मचारियों के वेतन बढाने को लेकर यह रिट दाखिल की गई है।

समझा जाता है कि यदि याचिका स्वीकार हो जाती है तो प्रदेश के 65000/ संविदा सफाई कर्मचारी गण इससे सीधे लाभान्वित होंगे।

जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिलेलान ने बताया कि संविदा सफाई कर्मचारियों के बाद ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों की लड़ाई लड़ी जायेगी।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING