भदोही- क्राइम ब्रांच व भदोही पुलिस ने 14 कुंटल 10 किलो गांजा किया बरामद

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर






4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर किए गए गिरफ्तार, एक वोल्वो बस भी बरामद किया गया


भदोही। क्राइम ब्रांच व भदोही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 14 कुंटल 10 किलो गांजा के साथ 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफतार किया गया। साथ ही एक वोल्बो बस बरामद हुआ। गांजे की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 52 लाख रुपए बताई जा रही। अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने रविवार को कोतवाली में मामले का खुलासा किया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियूक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपद के समस्त थानों के साथ ही साथ क्राइम ब्रांच की विशेष रुप से कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी भदोही भूषण वर्मा के नेतृत्व में डीआरआई टीम द्वारा प्रभारी क्राइम ब्रांच अजय सिंह को दी गई। श्री वर्मा ने बताया कि 12 जुलाई को क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस भदोही पुलिस को धौरहरा बार्डर के पास एक वोल्बो बस संख्या एपी 07 टीयू 0001 जिसमें 47 बोरे में (प्रत्येक बोरे में 6 पैकेट) कुल 282 पैकेट वजन लगभग 14 कुंटल 10 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 52 लाख रुपए की है। इसके साथ

उड़ीसा राज्य के  बलिमेला थाना ओरकेल जिला मलिकानगिरी निवासी साम सुंदर खारा, मनोहर सोना, साधु कुमार व दिवाकर बहेरा को गिरफतार किया गया है। एडिशनल एसपी ने बताया कि पूछने पर ड्राइवर साम सुंदर ने बताया कि वह सभी गांजा का व्यापार विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश के के. राजू के साथ मिलकर करते हैं। बस भी के. राजू की है। आंध्र प्रदेश व उड़ीसा बार्डर पर चित्र कोंडा जंगल से यह गांजा सस्ते दाम पर लिए थे। इसे लेकर तस्कर आजमगढ़ जा रहे थे। आजमगढ़ में गांजा किसको देना था वह वहां पर पहुंचने के बाद के. राजू ही बताता। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच व भदोही पुलिस की सक्रियता से सभी पकड़ लिए गए। सभी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। तस्करों को गिरफतार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय सिंह कांस्टेबल सचिन झा, सर्वेश राय, अनिरुद्ध, तुफैल अहमद, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया व हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, निरीक्षक आलमगीर, हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, कांस्टेबल मनोज राय व मुनौव्वरुद्दीन आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING