तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर- दिनांक 04.07.2020 को सायं मड़िहान क्षेत्र के बालनाथ धरिकार पुत्र स्व0 भुल्लन धरिकार निवासी रामपुर थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-50 वर्ष जो गांव मे पुल पर बैठे थे आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मृत्यु हो गयी, व ददरा पहाड़ी पर पुनम पुत्र विजय उम्र-13 वर्ष व पवन पुत्र विजय उम्र-10 वर्ष निवासीगण कुदरुप थाना मड़िहान मीरजापुर जो भाई बहन थे व रिश्तेदारी में ददरा पहाड़ी आये और बाहर आम बिन रहे थे। आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गयी,सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 04.07.2020 को सायं थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम धोबहा देवघटा में उक्त गांव निवासी विरेन्द्र कुमार पुत्र अवधनरायण उम्र-40 वर्ष जो खेत में धान रोपाई कर रहे थे, आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गये उपचार हेतु सीएचसी लालगंज लाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी शव को कब्जे में लेकर थाना लालगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 04.07.2020 को सायं थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम गुलालपुर में उक्त गांव निवासी पिन्टू पुत्र रामचरन उम्र-25 वर्ष जो खेत में काम कर रहा था, बिजली कड़कन से पेड़ के नीचे चला गया जहां आकाशीय बिजली गिरने से इनकी मृत्यु हो गयी,व उसके चाचा रामकरन पुत्र मगरु उम्र-42 वर्ष व चाची लाची देवी उम्र-40 वर्ष झुलस गये, सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा घायलो को उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय भेजा गया, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 04.07.2020 को सायं थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम गंगाहरा कला निवासी गिरजाशंकर पुत्र शंभु हरिजन अपनी बकरियों को मझियार गांव में चराने ले गये थे जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से 29 बकरियो की मृत्यु हो गयी, स्थनीय पुलिस व कानूनगों मौके पर मौजूद है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।