मीरजापुर- आठ गोवंश बरामद आरोपी गिरफ्तार



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर




मीरजापुर- थाना अदलहाट पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 8 राशि गोवंश बरामद आरोपी गिरफ्तार अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को सायं  उ0नि0 श्यामधर सिंह चौकी प्रभारी नरायनपुर थाना अदलहाट मय हमराह चौकी क्षेत्र में गश्त/ चेकिंग मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप पर क्रूरता पूर्वक गोवंश लादकर वध हेतु ले जा रहे है, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम किनकिया के पास एक पिकअप वाहन यूपी 62 एटी 5595 से क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 08 राशि गोवंश बरामद किया गया जिसमे से 03 गोवंशों की मृत्यु हो चुकी थी,व अभियुक्त लवकुश पटेल पुत्र मेवालाल निवासी परतापुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया, इस  संबंध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-.119/2020 धारा 429 भा0द0वि0 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर, पिकअप वाहन को 207 एमवी एक्ट में सीज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING