तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा वृक्षारोपण महाकुम्भ के दौरान पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपित करने के लक्ष्य के क्रम में जनपद मीरजापुर में 4955280 पौध रोपित किये जाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिये वन महोत्सव का शुभारम्भ किया जिसमे सचिव संस्कृति एवं पर्यटन रवि कुमार एन0जी0, जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं विशेष सचिव सूचना सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के द्वारा लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर में वन विभाग के जमीन पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान सचिव पर्यटन रविकमार एन जी ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य धरती को हरा-भरा बनाना है। इसी के साथ उन्होंने जन सामान्य को भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण करने के उपरान्त उसकी रखवाली करना भी लोगों को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पूरा हो सकेगा। इस दौरान प्रदेश में 25 करोड़ पौध लगाने के क्रम में जनपद मीरजापुर में 4955280 पौध लगाने का का लक्ष्य निर्धारित किया गया है परन्तु हमारी कोशिश है कि आज लक्ष्य से अधिक पौधे लगाया जाए। डीएम ने बताया जनपद के 26 नसरियों के माध्यम से पौध लगाये जा रहे है जहां पर सभी विभागों को पौधे दिये गये है। उन्होंने कहा कि जनपद को जितनी लक्षय निर्धारित की गयी थी उसके सापेक्ष हमारे जनपद के नर्सरियों में पौधे तैयार किये गये थे, पौध कहीं बाहर के नर्सरी से नहीं लिया गया है। उन्होंने 26 नसरियों में 45 किस्म के पौधे है। जिसमें सागौन, इमली, महुवा व फलदार वृक्ष है, यहां की जलवायु व जमीन के हिसाब से सही है। जैसे इमली, आंवला, महुवा आदि तथा गांव में लगाने के लिये सहजन के पौध लगाये गये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयास यह भी किया गया है कि गांव मे ऐसे पौधे लगाये जाए जिसका उपयोग वहां की जनता कर सके। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद के लक्ष्य के सापेक्ष वन व कैमूर विभाग के द्वारा 23 लाख 23 हजार पौधे लगाये जा रहे हैं। शेष अन्य विभागों के द्वारा लगाकर लक्ष्य को पूरा किया जा रहा है। संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर