मीरजापुर की खास ख़बर

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



दो ट्रकों में टक्कर लगी आग


 मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र में आज दो ट्रकों के आपस में टक्कर टक्कर से ट्रको में आग लग गई जिसमें चालक झुलस गया प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज गुरुवार को रात लगभग दो बजे के करीब स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलहट बाजार में ट्रक संख्या यूपी 63AT 2203 जो नागपुर से पटना की तरफ जा रहा था अज्ञात ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे ट्रक में आग लग गई। उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कजरहट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया। व ट्रक चालक मोहम्मद शोएब इलाज के लिए चुनार के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वह  प्रतापगढ़ जनपद का निवासी बताया गया पुलिस द्वारा। अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की गई


अस्थाई जेल की खिड़की तोड़ दो कैदी फरार पुलिस महकमे में हड़कंप मचा


मीरजापुर  चुनार कोतवाली क्षेत्र में बने अस्थाई जेल से कैदियों के फरार होने से पुलिस महकमे में आज हड़कंप मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसारआज गुरुवार को  मु0अ0सं0 131 /20 धारा 41 /411 /379 /413 419 /420 आईपीसी थाना हलिया से संबंधित आरोपी जो बीते  17.जुलाई को अस्थाई जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरुद्ध थे ।  आज गुरुवार को रात लगभग ढाई बजे फरार हो गए फरार हुए आरोपियों में. मध्य प्रदेश जनपद रीवा सोलंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनाहौरी निवासी लगभग छब्बीस वर्षीय युवक सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला  जिसके पूरे शरीर पर टैटू गुदा हुआ है तथा सीने पर मर्द लिखा हुआ है एकहरि छरहरी शरीर का है व दुसरा आरोपी प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा निवासी लगभग छब्बीस वर्षीय आशीष बिंद पुत्र रामप्रकाश बिंद निवासी बेलवा  एकहरी छरहरी शरीर जिसके बाएं पैर में चोट का निशान है व दाहिना कान चीड़ा हुआ है वे दोनो आज अस्थाई जेल की खिड़की तोड़कर भाग गए जिससे यहां पुलिस विभाग में हड़कंप मच व जिसके संबंध में पुलिस द्वारा  अभियोग पंजीकृत किया गया व, गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगा दी गई है एवं जनपद का बॉर्डर सील कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है, उक्त दोनो  आरोपियों पर पुलिस  द्वारा ₹ 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया ।



दूसरे दिन 98 बंदी जेल में संक्रमित, जाँच हुई पूरी, 3 बैरकों में ही हुए आइसोलेट

BHU जैसी जांच जिले में हुई शुरू


रिपोर्ट : जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर 


मिर्जापुर, (उ0प्र0) : हाहाकार मचाता जिला जेल में कूदा कोरोना 172 लोगों को अपने जाल में फांस कर पूरे प्रशासन की कड़ी परीक्षा लेने पर उतर आया है। कैसे इन्हें सम्हाल कर रखा जाए, यह एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। विचाराधीन बंदी होने के कारण इन्हें बिना कोर्ट के आदेश के जेल के बाहर नहीं रखा जा सकता लिहाजा तीन बैरकों में सारे पॉजीटिव 174 बंदियों को रखना पड़ रहा है।


मंगलवार के 74 तो बुधवार के 98 बंदी पॉजीटिव - मंगलवार को जेल में 74 बंदी पॉजीटिव हुए तो बुधवार को 98 पॉजीटिव हो गए। इन्हें जेल के बाहर नहीं रखने की बाध्यता के कारण बैरक नम्बर 8, 9 एवं 10 में ही रखा जा रहा है। बुधवार को सबको आइसोलेट कर दिया गया।


मामला तो जटिल है - जिला जेल में बंदियों के रखने की निर्धारित संख्या 332 है लेकिन इसमें कुल 671 बंदी इन दिनों है। ओवरलोड के कारण इन्हें एक से डेढ़ मीटर के डिस्टेंस पर ही रखना पड़ रहा है। यद्यपि इनके लिए भोजन आदि के लिए बर्तन अलग कर दिए गए हैं। जेलकर्मी पीपीई किट पहन कर उन्हें भोजन, चाय देने जा रहे हैं । ताकि अन्य बंदी संक्रमित न होने पाए।


एक अच्छी खबर कोरोना के मामले में - इस बीच एक सकारात्मक प्रयास DM सुशील कुमार पटेल एवं CMO डॉ ओपी तिवारी का यह रहा कि अब RT-PCR  मशीन की जांच मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में ही शुरू हो गई। मंगलवार, 28 जुलाई को 10 कोरोना से हो चुके टेस्ट BHU से मंगा कर यहां भी किए गए। दसों की रिपोर्ट BHU से मेल खाते हुए रही तो प्रशासन और चिकित्सा विभाग खुशी से उछल पड़ा। फिर 20 टेस्ट 29 जुलाई को भी किए गए। इसके लिए लखनऊ से दो महिला बायोलाजिस्ट यहां आ गई हैं । कुछ दिनों में सारे टेस्ट यहीं होने लगेंगे।

बुधवार की रिपार्ट में दुर्गादेवी से 58 साल की महिला, घण्टाघर से 47 साल का व्यक्ति, भदोही से 3, चुनार से 2, जिगना से 3, गुरुसंडीसे 3 और अस्पताल से एक के साथ 98 संक्रमित लोगों की लिस्ट जारी हुई है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING