तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर- यदि आप कोरोना पर विजय प्राप्त कर 10 दिन के पश्चात कोरोनटाइन सेंटर से वापस आ गए हैं तो कृपया 14 दिन तक घर में ही सुरक्षित रहें और अपने परिवार से भी दूरी बनाकर रखें यदि बाहर निकले तो पुनः आपको को कोरनटाइन सेंटर जाना पड़ेगा और इसके लिए पुलिस आपको बाइज्जत ले जाएगी यह कहना है जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी का सीएमओ ने बताया कि जो मरीज़ कोरोना पांजेटिव पाएं जाते हैं उनको पहले दस दिन बाहर सेंटर में रखा जाता है उसके पश्चात सेंटर से छुट्टी के बाद अपने घर में ही कोरेनटाइन चौदह दिन रहना सामाजिक दुरी अपने परिवार में रहना अति आवश्यक है यदि किसी कोरोना वाले व्यक्ति के नियम के साथ खिलवाड़ करेंगे तो उनकेे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कोरेनटाइन सेंटर ज्ञात रहे कि कल नटवा स्थित सैम्फोर्ड स्कूल में वहां के अव्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक वीडियो व लिखित छापा गया था जिसके खबर का असर आज यहां के स्थानीय प्रशासन पर पड़ा और वह सैनफोर्ट स्कूल लाव लश्कर के साथ वहां पर जाकर व्यवस्थाएं देखें और हर तरीके से हर जिले से बेहतर होने के संकेत दिए इस प्रकरण पर सीएमओ ओपी तिवारी का कहना है कि जब आप और जनपदों में कोरोनटाइन सेंटर देखें तो उसके मुकाबले यहां का बहुत ही अच्छा है ऐसा मानना है यहां के सीएमओ का