मीरजापुर- जटिल परिस्थितियां होती हैं परीक्षा की घड़ी, हॉटस्पॉट इलाके में स्वच्छता मिशन प्रभारी ने दिखाई सहृदयता

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर- जिन लोगों के इर्द-गिर्द मां विंध्यवासिनी की कृपा तरंगें होती हैं उनके हृदय से लालित्य की लहरें उठती रहती हैं। मां विंध्यवासिनी का एक नाम ललिता देवी भी है। वे किसी की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हैं । पूरा धर्मशास्त्र हृदय को नवनीत (माखन) जैसा बनाने की शिक्षा देता हैं । ऐसे लोग मानव-सेवा के माध्यम से ईश्वरीय सेवा ही करते हैं ।

स्वच्छता मिशन के प्रभारी की श्री संजय सिंह पूरे कोरोना काल में नगर को सेनेटाइज करने में अपने पैरों में जैसे चक्र लगा लिए हों । उनका सेनिटाइज-रथ निरन्तर दौड़ता रहता है। नगरपालिकाध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल के भावों को राणा की पुतली फिरी नहीं तब तक चेतक मुड़ जाता था स्टाइल में वे काम करते देखे गए हैं ।


टटहाई में त्राहि-त्राहि का किया हल- नगर का टटहाई मुहल्ला बुधवार 8 जुलाई को 11 पॉजीटिव केस आने से संवेदनशील हो गया। इस संवेदनशील इलाके में संवेदना की परीक्षा में अव्वल पाए गए संजय सिंह।


भगवान स्वरुप बच्चों के लिए दौड़ पड़े- इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित होने से जटिल और कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो गईं। यहीं के निवासी अजय सोनी खुद तथा घर के 4-5 सदस्यों के साथ प्रयागराज में क्वारन्टीन है। उनका फोन आता है कि इलाके में नन्हें-मुन्ने जिनका अन्नप्राशन नहीं हुआ है, वे दूध नहीं पा रहे हैं । घर में महिलाएं पानी में चीनी मिलाकर पिला रही हैं । क्या किया जाए ? 


पत्रकार आए आगे-  हृदय को झकझोर देने वाली इस स्थिति से पत्रकार सुरेश सिंह और शशि गुप्त अवगत हुए। सुरेश सिंह ने DM को ट्वीट किया जबकि शशि गुप्त ने मिशन प्रभारी संजय सिंह से फोन पर बात की । संजय सिंह का मोम सा हृदय पिघल उठा । वे हर मदद के लिए दौड़ पड़े। 


कठिनाइयां होती हैं परीक्षा की घड़ी जटिल परिस्थितियां परीक्षा की घड़ी होती हैं । जो जूझ जाता है, उसके लिए भगवान भी जूझता है, ऐसा धर्मग्रन्थों में भी कहा गया है। संजय सिंह के दायित्वबोध की सराहना की जा रही है, साथ में नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के निर्देशन को भी सराहा जा रहा है।

संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING