दिनांक 26.07.2020

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " वैश्विक महामारी के संकट में दिनांक 25.03.2020 से जारी प्रतिबंधों के 124 वें दिन दिनांक 26.07.2020 को जनपद मीरजापुर पुलिस द्वारा समस्त थानाक्षेत्रों में नियमों का उल्लघन करने व मास्क का प्रयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अबतक कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3),15(4) के तहत कार्यवाही करते हुए अबतक  245 व्यक्तियों से 82000 रुपया जुर्माना वसूला गया। 


थाना चील्ह पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


            जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध  चलाये गये अभियान के दौरान उ0नि0 ध्यान सिंह थाना चील्ह मय हमराह का0 सर्वेश,का0 संजय कुमार के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे, कि मुखबिरी सूचना के आधार पर महिमा मोंड के पास से दिनांक 26.07.2020 को समय करीब 09.30 बजे अभियुक्त करन सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर निवासी बड़गेरी थाना चील्ह मीरजापुर को एक जरिकेन में रखे 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के  साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरूद्ध थाना चील्ह पर मु0अ0स0-82/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला प्रवक्ता पंडित स्वामी शरण दुबे जी की धर्म पत्नी के तेरही कार्यक्रम में उनके गांव चौहान पट्टी पहुंच कर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए समाजवादी पार्टी के ओजस्वी एवं मिलनसार जिलाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद चौधरी साथ में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे राजनेता अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष अंकित दुबे एडवोकेट समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर सोनकर गौरव केसरी समाजवादी पार्टी के जिला सचिव सुनील यादव एवं सूरज यादव अन्य पदाधिकारी बंधुओं माननीय जिला अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


मीरजापुर।आधा दर्जन निरीक्षकों के गैर जनपद स्थानांतरण पर कार्यमुक्त/प्रस्थान की तिथि तय

I BUILT MY SITE FOR FREE USING