तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
1. रेलवे ट्रैक के पास अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला
मीरजापुर जिगना थाना क्षेत्र में छानबे ब्लाक के अंतर्गत ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार गैपुरा व जिगना रेलवे स्टेशन के मध्य जिगना बारी भूमिगत पुल से पूरब की तरफ रविवार की रात लगभग 10बजे विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के नकटा गांव निवासी शिव प्रसाद मौर्य 40वर्ष पुत्र लालबहादुर की डाउन लाइन की किसी ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई ।रात 10बजकर 10मिनट पर अप लाइन पर गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने जिगना रेलवे मास्टर को सूचना दिया कि पोल संख्या 759के 8 से 10के बीच डाउन लाइन पर शव पडा है तो सहायक स्टेशन मास्टर ने विन्ध्याचल पुलिस व रेल पथ निरीक्षक को घटना की सूचना दिया ।रात भर रेलकर्मी सर विहीन शव की रखवाली करता रहा सोमवार की सुबह मौके पर पहुंची विन्ध्याचल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है ।मृतक घर पर रह कर मजदूरी करता था दिमागी रुप से कमजोर भी बताया जा रहा है। रविवार को शाम पांच बजे के करीब घर से निकला था परिजन रात भर खोजते रहे सुबह शव देख कर शिव प्रसाद मौर्य की पहचान उसके कपड़े से की गई ।
2. चुनार के रेलवे ट्रैक पर अझात व्यक्ति का शव मिला पुलिस पहचान कराने में जुटी
मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना चुनार क्षेत्र के कजरहट चौकी अंतर्गत ग्राम बरेवा के रेलवे लाईन के खंभा नंबर 699/03 के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति उम्र लगभग-70 वर्ष का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला उक्त शव मिलने की सूचना पर, चौकी प्रभारी कजरहट उनके सहयोगियों द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई समाचार लिखे जाने मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकीं थी
3. आधा दर्जन गोवंश बरामद आरोपी फरार
मीरजापुर थाना चुनार कोतवाली की पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे आधा दर्जन राशि गोवंश को बरामद-किया है वहीं आरोपी भागने में सफल रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को प्रातः समय तीन बजकर चालीस मिनट पर उपनिरीक्षक हरेराम यादव व उनके सहयोगियों में हे0का0 योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मलय सिंह यादव के साथ गश्त/चेकिंग में थे कि जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर पिकअप से वध हेतु पशुओं को लादकर वाराणसी की तरफ जा रहे है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम नकहरा के पास चेकिंग की जाने लगी कुछ देर बाद एक पिकअप नं0- UP 65 ET 9356 आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर पिकअप चालक पिकअप की गति तेज कर भगने लगा पुलिस टीम द्वारा पीछा करनें पर पिकअप चालक पिकअप छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, उक्त पिकअप की तलाशी लेने पर पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे आधा दर्जन राशि गोवंश बरामद हुए इस सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0स0-185/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
4. शातिर किस्म के दो आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर
मीरजापुर अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को थाना अदलहाट की पुलिस द्वारा रविवार को 2 शातिर गिरोहबन्द अपराधियों में-सद्दाम कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी व -जुल्फेकार कुरैशी पुत्र अजीम कुरैशी निवासी पठान टोली थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार जो संगठित गैंग बनाकर पशु तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध
5. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0—125/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।
मीरजापुर देहात कोतवाली की पुलिस द्वारा दो दिन पुर्व अपहृत की युवती व उसके साथ रहें आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिसमें पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया वही, आरोपी को जेल भेजा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग के संबंध में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिसमें उपनिरीक्षक रविप्रकाश व उनके सहयोगियों में कांस्टेबल प्रदीप जायसवाल, महिला कांस्टेबल कृपावती द्वारा मु0अ0सं0-169/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 की अपहृता की तलाश व वांछित आरोपी की गिरफ्तारी में लगातार प्रयासरत थे कि रविवार को मुखबिर की खांस सूचना पर कि मुकदमा उपरोक्त की अपहृता व आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से रविवार को समय साढ़े छः बजे अपहृता को बरामद कर सोनू उर्फ मेहदी हसन पुत्र मदार वक्श निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार किया गया
6. पुलिस द्वारा आज एक दर्जन व्यक्तियो के चालान किए गए
मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में आज सोमवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक दर्जन व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिसमें थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का
चालान: जिसमें- संतोष पुत्र बब्बल व. पप्पु पुत्र भोला निवासी जलालपुर पोखऱी *थाना कछवां पुलिस द्वारा एक व्यक्ति का चालान
जिसमें. बलदाउ पुत्र सेवा शंकर निवासी सेमरी थाना चुनार पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का चालान: जिसमें. शमर पुत्र छन्नुलाल निवासी दुर्गाजी मोड़ व. भुपेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी बहरामगंज
7. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का चालान
जिसमें-अरशद पुत्र श्रवण व इकराम पुत्र लतीफ निवासी देवालासी थाना चील्ह पुलिस द्वारा 2 व्यक्तियों का चालान:
जिसमें हर्षित पुत्र ओमप्रकाश व आशीष पुत्र फुलेर निवासी भोगांव
थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 1 व्यक्ति का चालान:-जिसमें मनोज पुत्र रामजीत निवासी नकहरा थाना कोतवाली देहात
थाना हलिया पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों का चालान:
जिसमें-अमर बहादुर पुत्र हरिशंकर व -विवेक पुत्र विमल निवासी तुलसीपुर नगवां थाना हलिया शामिल हैं
8. डेढ़ वर्ष पूर्व हुईं शादी शुदा महिला फांसी लगाकर जान दी
मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र में आज एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी जिससे परिजनों में हड़कंप मच प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत के सद्दूपुर गोला बाजार के निवासी नवीन मद्धेशिया की लगभग सत्ताईस वर्षीय- पत्नी जूली पत्नी नवीन मद्धेशिया द्वारा पुलिस के अनुसार अपने घर के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उक्त सूचना पर, क्षेत्राधिकारी चुनार,थाना प्रभारी चुनार व उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है पुलिस ने बताया कि, मृतिका का मायका जनपद चन्दौली में है, और शादी को लगभग डेढ़ वर्ष हुए थे। अग्रेतर कार्यवाही की गई
9. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में करंट लगने से मजदूर युवक की मौत
मीरजापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कार्य करते समय करंट की चपेट में आने से एक मजदूर युवक की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सुबह समय लगभग दस बजे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कालेज में काम रहा मजदुर सोनभद्र जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर का निवासी लगभग पच्चीस वर्षीय कान्ता पुत्र बच्चेलाल जो की बिजली का करंट लगने से झुलस गया फौरन ही उसे अन्य लोगों की मदद से, उपचार हेतु बगल में ही जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर ले जाने पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया उक्त, सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर व थाना प्रभारी कोतवाली शहर व अन्य सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर, मृतक के परिजनों को सूचित करते हुए पोस्टमार्टम को भेजकर आवश्यक कार्यवाही की गई
संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर