मीरजापुर जनपद की खास रिपोर्ट 31 जुलाई 2020

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विन्ध्याचल मय हमराह का0 प्रवीण कुमार राय व का0 मोहित सिंह बजहां मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग में मामूर थे, चेकिंग के दौरान एक काले व लाल रंग की मोटरसाइकिल पैसन सवार तीन व्यक्ति को रोक गया , जिनसे वाहन से सम्बन्धित प्रपत्र मांगे गए परन्तु उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र उपलब्ध नही कराया जा सका, पुलिस द्वारा संदेह होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मोटर साइकिल एमपी 17 एमजेड 7820 पैसन चोरी की गई है उक्त चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-106/2020 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्त 1- महेन्द्र बिन्द पुत्र रामराज बिन्द 2- छविनाथ पुत्र गौरीशंकर निवासीगण बघौरा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज एवं 3- ज्ञानचन्द्र बिन्द पुत्र मानिकचन्द्र निवासी अखरी शाहपुर थाना मेजा जनपद प्रयागराज को जेल भेज गया । जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 31.07.2020


अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाजायाज हेरोइन व डायजापाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना पड़री व हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार तथा  22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*


*1-*  *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाजायाज हेरोइन व डायजापाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*

    अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 संजय कुमार सिंह व उ0नि0 एस एन यादव मय हमराह का0 पीयूष व का0 नवीन गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान ग्राम खुटहां के पास से अभियुक्त शिवराज सिंह पुत्र स्व0 मटरू सिंह निवासी खुटहां थाना कोतवाली देहात मीरजापुर को नाजायज 21 ग्राम हेरोइन व 148 ग्राम डायजापाम के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । 


*2-*    *थाना पड़री पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*

                अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीर बहादुर चौधरी व उ0नि0 हवलदार पाल मय हमराह का0 संजय यादव व का0 राजेश यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-128/2020 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्तों 1- बबलू उर्फ अण्डहवा पुत्र निखट्टू , 2-प्रमोद कुमार बिन्द पुत्र मिश्रीलाल, 3-फूलचन्द्र पुत्र राजकुमार निवासीगण पुतरिहां थाना पड़री मीरजापुर को आज दिनांक 31.07.2020 को समय 11.30 बजे शिवलोक चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्तगण की तलाशी में कब्जे से ₹ 25195/- नगद व दो बैंगो से डिब्बो में रखी खाद्य सामाग्री बरामद कर जेल भेजा गया । 


*3-*    *थाना हलिया पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*

                अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 मोती सिंह यादव मय हमराह का0 रामजी यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-142/2020 धारा 306 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त 1-असलम पुत्र अब्दुल रफीक , 2-अकरम पुत्र अब्दुल रफीक निवासीगण सुखड़ा थाना हलिया मीरजापुर को आज दिनांक 31.07.2020 समय 09.30 बजे गड़बड़ा पुल से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । 


*4-*  *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

 

*थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    राजेश पुत्र स्व0 रामरक्षा निवासी धनावल बेलहरा थाना लालगंज मीरजापुर ।

*थाना विंध्याचल पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    आलोक पुत्र दयाशंकर निवासी महोखर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।

2.    अभिषेक पुत्र दयाशंकर निवासी महोखर थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।

3.    दीनानाथ पुत्र लवधर निवासी जोफा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।

4.    अनिल पुत्र दीनानाथ निवासी जोफा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।

*थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    सूरज पुत्र कान्ता बिन्द निवासी जिगनौली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर ।

*थाना कछवां पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    मनोज पुत्र रमाशंकर निवासी भिखारीपुर थाना कछवां मीरजापुर ।

2.    प्रमोद पुत्र रमाशंकर निवासी भिखारीपुर थाना कछवां मीरजापुर ।

3.    जितेन्द्र पुत्र रामसूरत निवासी भिखारीपुर थाना कछवां मीरजापुर ।

4.    ओमप्रकाश पुत्र राजेश निवासी भिखारीपुर थाना कछवां मीरजापुर ।

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    मुकेश पुत्र जवाहरलाल निवासी भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर ।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    जगदीश पुत्र रामजियावन निवासी ऊरूवा पहाड़ी थाना लालगंज मीरजापुर ।

2.    महेन्द्र पुत्र हिंचू निवासी ऊरूवा पहाड़ी थाना लालगंज मीरजापुर ।

*थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    बबलू पुत्र मुनीब निवासी मवई कला थाना हलिया मीरजापुर ।

*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    उमेश चन्द्र पुत्र सोतीलाल निवासी बरेव थाना अदलहाट मीरजापुर ।

2.    रमेश पुत्र सोतीलाल निवासी बरेव थाना अदलहाट मीरजापुर ।

3.    सुन्दर पुत्र शिवधनी निवासी बरेव थाना अदलहाट मीरजापुर ।

4.    पुर्णमासी पुत्र शिवधनी निवासी बरेव थाना अदलहाट मीरजापुर ।

*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    राधेश्याम पुत्र छेदी निवासी लठिया सहजनी थाना जमालपुर मीरजापुर ।

2.    राजकुमार पुत्र समसम शाह निवासी जाफरखानी थाना जमालपुर मीरजापुर ।

*थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0  151/107/116 में चालान:-*

1.    राजू पुत्र भोलानाथ निवासी गड़रा थाना मड़िहान मीरजापुर ।

2.    नकुल्ली पुत्र मारकण्डे निवासी कानीदरी थाना मड़िहान मीरजापुर ।जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


जेल में शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पॉजीटिव मरीज कर रहे भजन-कीर्तन


कोरोना के चलते बना चुनार का अस्थाई जेल है तक तकनीकी संस्थान


2 कैदियों ने भागने की तकनीक का लिया लाभ जेल में बंद सभी 42 महिलाएं स्वस्थ हैं


मीरजापुर, (उ०प्र०) : कोरोना ने जेल परिसर में अपनी आढ़त क्या खोली कि जेल सुर्खियों में आ गया । हर पल जिले की नजर जेल पर टिकी है कि कोरोना के आढ़त में क्या घट-बढ़ रहा ? कोरोना किसको तौल रहा है और किसको छोड़ रहा है।


हारमोनियम-तबले पर कर रहे कोरोना मरीज स्वस्थ होने के लिए भजन-कीर्तन : दो दिनों के बीच 172 (मंगलवार 74+बुधवार 98) मरीजों में भय और हीनता का भाव दूर करने के लिए इन मरीजों के पॉजीटिव होते हारमोनियम, तबला, ढोल-मजीरा की व्यवस्था की गई है ताकि मरीज भजन-कीर्तन से अपना आत्मबल मज़बूत कर सकें । कोरोना मरीज में आत्मबल बनाए रखना जल्द स्वस्थ होने का माध्यम बताया जा रहा है।


महिला-बंदी सभी स्वस्थ : जेल में इन दिनों बच्चे तो एक भी नहीं है। सात थे, वे कुछ दिन पहले छूट गए थे पर 42 महिलाएं जरूर बंद है, वे सभी स्वस्थ हैं। इनमें कोई लक्षण नहीं दिखा कोरोना का। हलांकि इनका टेस्ट होना बाकी है।


परिस्थितियों का लाभ उठाया चुनार अस्थाई जेल के 2 कैदियों ने : 29/30 जुलाई की रात चुनार में बने राजकीय पालीटेक्निक के अस्थाई जेल से दो वाहन चोर भाग गए। यह जेल कोरोना की मजबूरियों के चलते बनाया गया है। इसमें जेल जैसी न व्यवस्था है और न चहारदीवारी। अभी तक जितने लोग पकड़े जाते थे, वे सीधे नौ लाख की हवेली कहे जाने वाले जेल में लाए जाते थे परंतु कोरोना के चलते पहले इनका टेस्ट पुलिस कराती है। निगेटिव आने पर भी 14 दिन इस अस्थाई जेल में कैदी रहते हैं। पाजिटिव होने पर L-1 कोरोना हॉस्पिटल भेजे जाने की व्यवस्था है। यह जेल नहीं तकनीकी शिक्षण संस्थान है। इसका लाभ उठाकर दोनों ने भागने की तकनीक अख्तियार कर ली।

जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे दुर्गा मंदिर पहाड़ी से टकराया, दो की मौत

July 31, 2020 


मीरजापुर (उ०प्र०) : जिले के थाना अहरौरा के पास  30 जुलाई की रात करीब दस बजे एक ट्रक जो सुकृत सोनभद्र से चकिया चंदौली की तरफ जा रहा था, थाना अहरौरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बाएं किनारे दुर्गा मंदिर पहाड़ी से टकरा गया, जिसमें सवार ब्रह्मदेव  यादव पुत्र बच्चेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी हेतिमपुर चकिया चंदौली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पारसनाथ पुत्र मोहन उम्र 55 वर्ष, पवन पुत्र स्व0 घूरफेकन पाल उम्र 25 वर्ष, जनार्दन पाल पुत्र शोभा, ट्रक चालक दूखु यादव पुत्र बेचन उम्र 30 वर्ष, सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष, निवासीगण हेतिमपुर चकिया चंदौली व  विभूति नारायण मौर्य पुत्र भोलानाथ उम्र 40 वर्ष निवासी फिरोजपुर चकिया चंदौली घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया गया, जहां से बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष की भी मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की गई। जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर


 कोरोना ने शिवाला महन्थ मुहल्ले में दिखाई महन्थई

July 31, 2020 



RT-PCR मशीन यह नहीं बताती कि पुराना टाइप-2 कोरोना है या नया कोविड-2019


गुरुवार को 36 के साथ 63 का बनाया रिश्ता


मिर्जापुर, (उ०प्र०) : बेखौफ हुए कोरोना ने नगर के शिवाला महंथ मुहल्ले में अपनी महन्थई दो घरों पर दिखा दी जबकि चुनारगढ़ को भी अपना गढ़ बनाकर एक महिला डॉक्टर को चपेट में ले लिया। गुरुवार को वह ज्यादातर ग्रामीण हिस्सों में दबदबा दिखाते हुए रहा।


वैसे तो लिस्टिंग 134 की हुई है लेकिन बुधवार के 98 जेलबंदियों को अलग कर दिया जाए तो गुरुवार, 30 जुलाई को 36 के साथ 63 का संबंध बनाने में सफल रहा।


नगर के शिवाला महन्थ मुहल्ले में एक परिवार में पति-पत्नी के साथ उनके 18 एवं 14 साल के पुत्रों पर नजर टेढ़ी कर दी जबकि यहीं एक कालीन व्यवसाई एवं उनकी पत्नी को अपने ताना-बाना में बुन लिया।


चुनार में 40 वर्षीया महिला डॉक्टर के साथ मोचीटोला में 24, 25, 25, 40, 58 साल पांच लोगों, सद्दुपुर गोहाना में 13 साल के बच्चे को, लोअर लाइन में 31 साल के युवक को शिकार बनाया। नगर के घण्टाघर में एक महिला, दुर्गादेवी में एक महिला को शिकार बनाया। घण्टाघर में पूर्व में इस परिवार का एक सदस्य चपेट में आ चुका हैं। इसी तरह विन्ध्याचल में 51 साल एवं नीबी में 33 साल के युवक को शिकंजे में लिया। कछवा के चकिया, निगतपुर का 32 साल का युवक चपेट में आया है।


क्यों आ रहे हैं संक्रमित ज्यादे - कोरोना में नावेल कोरोना (कोविड-2019) तो नई बीमारी बताई जा रही है जबकि टाइप-2 कोरोना पहले भी रहा है। खांसी, सर्दी, जुकाम से पीड़ित बहुतेरे तो इलाज भी नहीं करते थे और तीन-चार दिनों में स्वस्थ हो जाते रहे।


टेस्ट में फर्क नहीं हो पा रहा - कोविड-2019 की जो जांच RT-PCR मशीन से हो रही हैं उसमें कोरोना पॉजीटिव-निगेटिव दो ही विकल्प है। डॉक्टरों के अनुसार यह नहीं स्पष्ट होता है कि टाइप-2 कोरोना है, जो इंटरमीडिएट की कक्षा में बायोलॉजी की पुस्तक में ही है, वह कोरोना है या कोविड-2019 । इसलिए यह फर्क नहीं हो पा रहा है।


लोग घबरा जा रहे हैं - ऐसी स्थिति में जिनके घर पॉजीटिव की रिपोर्ट आ रही है, वे घबरा जा रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों को लेकर। बच्चे माता-पिता की बेचैनी से घबरा रहे हैं।


हिम्मत न हारिए - विशेषज्ञों का कहना है कि जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी नहीं है, उन्हें  बिल्कुल घबराना नहीं चाहिए। घबराहट से इम्यून सिस्टम खराब होता है।


I BUILT MY SITE FOR FREE USING