मीरजापुर जनपद की फटा फट खबरों के लिए जुड़े तेजस्वी न्यूज़ के साथ

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



महिला व पेंट में पल रहे बच्चे की मौत पर परिजनों में हड़कंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज

मीरजापुर-  शहर कोतवाली क्षेत्र कोतवाली रोड पर आज एक लगभग पच्चीस वर्षीय महिला व उसके पेट में पल रहे दो बच्चों की मौत पर परिजनों में हड़कंप मच गया वहीं उक्त सूचना पर सीओ सिटी व सीएमओ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय पुलिस को बताया जिस पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृत महिला का नाम संगम देवी पत्नी बंशी लाल पुत्र बनवारी लाल है उसका मायका जनपद हजारी बाग झारखंड है पुलिस द्वारा उनको सुचना भेज दिया गया है महिला आज सुबह इलाज के जिला महिला अस्पताल गई थी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था और परिजन उसे स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर के पास घर पर ले आए थे जहां पुलिस द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया


फरार पच्चीस हजार का इनामी गोवंश तस्कर गिरफ्तार                                                                                             


मीरजापुर-   देहात कोतवाली की पुलिस द्वारा  25 हजार का फरार ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर अपराधी गिरफ्तार को आज पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिसमें आज फरार 25 हजार का ईनामिया पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य गैगस्टर सनोज सोनकर उम्र-28 वर्ष पुत्र बीरबल सोनकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर  एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का सदस्य है,इस गिरोह के सदस्य  थाना को0 देहात क्षेत्र के राजेश पुत्र बसन्तलाल व विनोद पुत्र बीरबल द्वारा वध हेतु गोवंशों की तस्करी पुलिस से छुपते छुपाते की जाती रही है, इसी तस्करी के क्रम में उपरोक्त गैग द्वारा तीन  वर्ष पूर्व 2017 में गोवंशों को वध हेतु ले जाते समय थाना को0 देहात पुलिस 7  गोवंश बरामद किये गये थे, इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-100/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त गैग के इस गंभीर प्रकृति के अपराध के दृष्टिगत आरोप प्रमाणित होने पर गैग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना को0 देहात पर गैगस्टर एक्ट (मु0अ0स0-116/2020 धारा 3 (1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट) का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना व वाछिंत अभियुक्त के गिरफ्तारी के क्रम में बीते गत 7.जून  को राजेश सोनकर पुत्र बसन्तलाल  (गैंग लीडर) व विनोद सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर  गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, गैगेस्टर एक्ट के अभियोग में वाछिंत सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर जो फरार चल रहा था, और गैगेस्टर एक्ट के तहत चल रहे  मुकदमें में गिरफ्तारी नही हो पा रही थी, जिस कारण पुलिस अधीक्षक  द्वारा आरोपी सनोज सोनकर की गिरफ्तारी हेतु  25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था,उसी क्रम में बड़ी कार्यवाही करते प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह व उनके सहयोगियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त 25 हजार का ईनामिया फरार गैगेस्टर अपराधी सनोज सोनकर पुत्र बीरबल  आज रविवार को सुबह  6. बजे उसके घर चन्दईपुर से  दबिश देकर गिरफ्तार किया गया, जिसे  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया गिरफ्तार हुआ आरोपी स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्दईपुर का निवासी सनोज सोनकर पुत्र बीरबल सोनकर है पुलिस के अनुसार उक्त का आपराधिक इतिहास-मे देहात कोतवाली में तीन मामलों -मु0अ0स0-100/2017 धारा 3/5ए/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम 2- मु0अ0स0-116/2020 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0 देहात पर दर्ज है उक्त आरोपी की  गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम: में    प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह .    कांस्टेबल कृष्णा राय .का0 अरविन्द कुमार .    का0 सूरज कुमार महिला कांस्टेबल राजलक्ष्मी व का0 अलका का योगदान रहा



सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत दुसरा गंभीर रूप से घायल


मीरजापुर - अहरौरा थाना क्षेत्र में आज एक सड़क दुघर्टना में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई व उसके साथ रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार   आज रविवार को दोपहर लगभग पौने तीन बजे अदलाहाट थाना क्षेत्र के अचित पुर के निवासी लगभग अट्ठाईस वर्षीय युवक अजीत पुत्र लक्ष्मण चौरसिया   मोटरसाइकिल नंबर यूपी 65 सीपी 9748 से अपने भांजे लगभग इक्कीस वर्षीय- आशीष चौरसिया  को बैठाकर अहरौरा सोनभद्र रोड पर जा रहे थे कि दुर्गा पहाड़ी मंदिर ग्राम पट्टी कला के पास अहरौरा नरायनपुर मार्ग पर खड़ी खाली ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दिए जिससे अजीत चौरसिया  की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उसका भाजा आशीष घायल हो गया उक्त, सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायल को अहरौरा के  स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु ले जाया गया है व परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा, शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई


मीरजापुर- कोरोना की खोज के लिए घर-घर जांच में प्रथम दृष्टया 50 ऐसे लोगों को खोजा गया जिन्हें खांसी, जुकाम और बुखार है। इनका टेस्ट अब कराया जाएगा। टेस्ट के बाद तय होगा कि कितने पॉजिटिव और कितने निगेटिव हैं ।

   रविवार का दिन पूरे जिले के 12 ब्लॉकों में 15 जुलाई तक होने वाली जांच का पहला दिन था



मीरजापुर- नए आइसोलेशन सेंटर की खोज में जुटा प्रशासन । जहां पर्याप्त स्थान हो और एक ही सेंटर पर अधिक मरीज रखे जा सकें ।

 शेम्फोर्ड फुल होने के कगार पर । कतिपय लोगों ने गाजियाबाद और गोरखपुत आदि जनपदों की तरह यहां भी होटलों को सेंटर बनाने का सुझाव पेश कर चुके हैं ।



मीरजापुर- कल दिनांक 05.07.2020 को समय करीब 10.50 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जासा बघौरा रेलवे अंडरपास के बगल में एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मृत्यु की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING