तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर! बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में जनपद में प्रथम स्थान पाने वाली छात्र समृद्धी कुशवाहा व तीतीय स्थान प्राप्त कीये सुधाकर बिन्द सम्राट अशोक इण्टर कालेज के प्रबंधक द्वारा ढोल नगाड़े व आतिशबाजी छोड़ स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर कुशवाहा ने दोनो बच्चो को मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया
प्रधानाचार्या ने मीडिया से बात करते हुये कहा की
कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त की सूचना मिली तो स्कूल प्रशासन व छात्र के परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल में दोनो बच्चो को मिष्ठान खिलाकर सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनो छात्र/छात्रा केवल अपने माता-पिता,व परिजनों का नाम रोशन नही किया किया है बल्कि स्कूल का भी नाम जिले के मानचित्र पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरे छानबे क्षेत्र के लोगों को गौरवान्वित किया है। हमें छात्र पर गर्व है।
।