मीरजापुर- मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.09.2020 को संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों के सघन चेकिंग के दौरान थाना विन्ध्यांचल व स्वाट/ एसओजी की संयुक्त टीम नें समय 15.45 बजे दुधनाथ चुंगी तिराहे के पास मीरजापुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रही इनोवां क्रिस्टा नं0- UP 32 HF 6067 के ठीक पीछे चल रही डीसीएम वाहन नंबर UP 15 ET 2912 को रोकने का प्रयास किया गया, तो इनोवां क्रिस्टा में सवार 04 व्यक्ति तथा डीसीएम में सवार 02 व्यक्ति कुद कर भागने लगे, जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके पकड़ लिया गया, भागने का कारण पूछने पर पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बताया गया, कि हमारी डीसीएम में तिरपाल के नीचे नारियल ढ़ाभ कुछ खाली कुछ भरे है,तथा उनके डंढल के नीचे बोरो में तथा इनोवा गाडी़ के डिग्गी में गांजा रखा है, पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनो वाहने की तलाशी ली गयी तो डीसीएम से 10 बोरियों में 41 बंडल तथा इनोवा किस्ट्रा गाड़ी की डिग्गी से 03 बंडल अवैध गांजा बरामद किया गया, इस प्रकार कुल 02 कुंतल 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर, सभी 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया, अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना विन्ध्यांचल पर मु0अ0स0- 145/2020 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद वाहनो को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम मे सीज किया गया, गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के संबंध में उनके जनपद से पता किया जा रहा है।
*विशेष विवरण मजीद पूछताछ अभियुक्तगणः-*
गिरफ्तार अभियुक्तगण से गांजा के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि गांजा हमलोग उड़ीसा से सस्ते दाम में गांजा खरीद कर मथुरा तथा आस पास के जनपदो में उचे दाम पर बेच कर आर्थिक लाभ कमाते है,अभियुक्त शैलेन्द्र कुमार शर्मा तथा विद्याभुषण शर्मा द्वारा गांजा तथा इन गाड़ियों के मालिक के संबंध में पूछने पर बताये कि विनोद चौधरी इनोवा चालक व जितेन्द्र सिंह व मनीष डीसीएम चालक है, तथा मुकेश कुमार हमलोगो का गांजा के कारोबार में सहयोगी है, गांजा ढ़ोने व सप्लाई में अन्य सामानों की अपेक्षा बहुत ज्यादा लाभ होता है, तथा इस कारोबार में हम लोग लगभग 02 वर्षो से है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-विनोद चौधरी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी अकोस थाना बलदेव जनपद मथुरा। उम्र-29 वर्ष।
2-मुकेश कुमार पुत्र बृजलाल निवासी गौरही थाना इगलास जनपद अलीगढ़। उम्र-32 वर्ष।
3-शैलेन्द्र कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी भगवानगढ़ी थाना इगलास जनपद अलीगढ़। उम्र-32 वर्ष।
4-विद्याभुषण शर्मा पुत्र सत्यप्रकाश शर्मा निवासी सेखड़ा थाना इमचोटी जनपद मेरठ। उम्र-47 वर्ष
5-जितेन्द्र पुत्र बनारसी लाल निवासी नगलामान सिंह थाना गाधीपाक जनपद अलीगढ़। उम्र-29 वर्ष
6-मनीष पुत्र राघवेन्द्र निवासी अकरावत थाना लोढ़ा जनपगद अलीगढ़। उम्र-20 वर्ष
*विवरण बरामदगीः-*
डीसीएम नं0- UP 15 ET 2912 व उसमें रखे गये 10 बोरियों में कुल 41 बंडल अवैध गांजा (कुल 210 किलोग्राम गांजा)
इनोवां क्रिस्टा नं0-UP 32 HF 6067 व उसमें रखे गये 03 बंडलो में अवैध गांजा (कुल 15 किलोग्राम गांजा)
*गिरफ्तारी का स्थान/समयः-*
दूधनाथ तिराहा , दिनांक 14.09.2020 समय 15.45 बजे
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम का विवरण*
*थाना विन्ध्यांचल पुलिस टीम*
1-प्र0नि0 शेषधर पाण्डेय थाना विन्ध्यांचल
2-व0उ0नि0 केदारनाथ मौर्या थाना विन्ध्यांचल
3-उ0नि0 भारत भुषण सिंह चौ0प्र0 गैपुरा
4-हे0का0 प्रवीण कुमार राय चौकी गैपुरा
5-का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना विन्ध्यांचल
6-का0 रामदुलार यादव थाना विन्ध्यांचल
7-का0 योगेश कुमार गौड़ थाना विन्ध्यांचल
8-का0 धीरज कुमार सिंह थाना विन्ध्यांचल
*स्वाट / सर्विलांस टीम*
1-उ0नि0 रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
2- का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
3-का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
4- का0 राज सिंह राणा स्वाट टीम
5-का0 राजेश यादव स्वाट टीम
6-का0 रविसेन सिंह स्वाट टीम
7- का0 संदीप राय स्वाट टीम
8-का0 नितिल सिंह सर्विलांस टीम
9-का0 आशुतोष सिंह सर्विलांस टीम
*एस0ओ0जी0 टीम*
1-उ0नि0 जयदीप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
2-का0 अजय यादव एस0ओ0जी0 टीम
3-का0 मनीष सिंह एस0ओ0जी0 टीम
*नोट— उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को ₹15000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया*
*पुलिस अधीक्षक*
*मीरजापुर ।*रिपोर्ट जिला संवाददाता गौरव त्रिपाठी ब्यूरो चीफ मीरजापुर