तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- योगेश कुमार पाण्डेय, मीरजापुर
मीरजापुर- हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र मास सावन बाबा भोलेनाथ के मास की गाथा अपरंपार है ऐसे पवित्र मास सनातनधर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि सावन मास में सदियों से चली आ रही परंपरा शिवालयों पर जल चढ़ाने की इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पूर्णतया वर्जित कर दिया गया है। किंतु शिव भक्तों को कौन रोक पता है। मीरजापुर जनपद के न्याय पंचायत नेवढ़िया गांव में स्थित सिउरा गांव में तेजस्वी युवा समिति ( 2012 से सामाजिक कार्य अनवरत करती आ रही है, जैसे - तेजस्वी स्वास्थ्य शिविर, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी स्वक्षता अभियान, तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम, तेजस्वी नशामुक्ति केंद्र, तेजस्वी गुरुकुलम व तेजस्वी न्यूज़ इत्यादि उप संस्थावो का संचालन किया जा रहा है।) द्वारा पूरे सावन मास में सिउरा गांव में स्थित नव ग्रह पिपलेस्वर महादेव व माँ दुर्गा मंदिर प्रांगण में महाकालेश्वर भगवान से कोरोना निवारण हेतु श्रावण मास में महामृत्युंजय महायज्ञ का अनुष्ठान किया गया है, मास के प्रत्येक सोमवार, तेरस/ प्रदोष व नागपंचमी को तेजस्वी युवा समिति के पदाधिकारियों व ग्राम वासियो द्वारा महारुद्राभिषेक व हवन कराया जा रहा है। तेजस्वी युवा समिति के कार्यकर्तावो द्वारा नित्यप्रतिदिन माँ गंगा में देवस्नान कर महामृत्युंजय मंत्र का जाप व हवन किया जाता है। इस कार्यक्रम का संकल्प तेजस्वी युवा समिति के अध्यक्ष श्री महेश पाण्डेय के पिता श्री आत्माराम पाण्डेय जी के द्वारा लिया गया है इस कार्यक्रम को आचर्य अंजनी मलैया जी करा रहे है। इस विश्व कल्याणकारी अनुष्ठान में सिउरा गांव के आस पास के मेउली, नोहा, लखहुली, बिहारी, खुटहा, सिंहर इत्यादि गांव के समिति के कार्यकर्ता प्रतिदिन सम्मिलित होते है। इस कार्यक्रम में प्रसासन द्वारा निर्देशित सोसल डिस्टनसिंग का पूर्णतया पालन किया जाता है।
श्री महेश पाण्डेय तेजस्वी युवा समिति के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यज्ञ आहुति में हवन सामग्री के साथ कपूर अत्यधिक मात्रा में उपयोग में लाया जा रहा है जिससे गांव का वातावरण शुद्ध होगा और कोरोना जैसे विषाणु अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे और देश वासियों से अपील किया कि सभी अपने घर मे प्रतिदिन हवन करें यदि हवन नही कर पा रहे है तो हर दो घंटे पर घर के अंदर और बाहर कपूर जरूर जलाये जिससे कोरोना जैसे विषाणु अपने आप नष्ट हो जायेगे।
गंगा अस्नान करने में भोला नाथ मिश्रा, भारत पाण्डेय, आचार्य जी,योगेश मलैया, राम लाल,किसान, आकाश पण्डेय,कृपा जी ,संजय पाण्डेय, अजय प्रकाश पाण्डेय, सतीष जी,गांव के लोग अश्वनी कुमार पाण्डेय, कल्याण नाथ, विन्ध्वासिनी , पिंटू,गिरजा,दीपक पण्डेय,संतोष पण्डेय,शिमनि पाण्डेय, सियाराम, दुर्गा संकर,