मीरजापुर- नहीं मिल रही मजदूरी, मनरेगा मजदूर परेशान, भूखे मरने की आई नौबत, नहीं सुन रहा प्रधान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



नहीं मिल रही मजदूरी, मनरेगा मजदूर परेशान, भूखे मरने की आई नौबत, नहीं सुन रहा प्रधान

July 12, 2020


रिपोर्ट: गौरव त्रिपाठी , ब्यूरो चीफ मिर्ज़ापुर।

मिर्ज़ापुर।

प्रधान व पंचायत मित्र के भारी लापरवाही के कारण मनरेगा मजदूर परेशान।

हालिया थाना के मतवार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलाही ग्राम रामपुर नौडीहा में रवि शंकर पाल व मीना और गंगा जली प्रकाश अयोध्या और अन्य मजदूरों ने शिकायत की है कि  हम लोग बावली निर्माण में 2 महीने पहले काम किए हैं अभी तक हम लोगों की मनरेगा के तहत मजदूरी नहीं मिली जिससे कि हम लोग तंगी से परेशान हैं। प्रधान जी से मांगते हैं तो कह रहे हैं कि हम लगा दिए हैं मस्टरोल पंचायत मित्र भी कहते हैं कि हम लगा दिए हैं लेकिन हम सभी गरीबों को कोई पैसा नहीं मिल रहा है। बैंक पर जाते हैं तो बैंक कर्मचारी कहते है की रुपए नहीं आया है।

         इसी प्रकार हम लोग परेशान हैं कुछ लोग बताएं की हलिया ब्लॉक बीडीओ से जाकर पूछने पर जानकारी मिली कि अभी प्रधान या पंचायत मित्र  ने पैसे  लगाया ही नहीं है। आप लोगों को पैसे नहीं मिल नहीं मिल रहा है पूरे ग्रामीणों का कहना है कि पिछले पंचवटी का भी मनरेगा का मजदूरी हम लोगों का नहीं मिला है इसलिए सत्य यात्रा न्यूज के माध्यम से हलिया ब्लाक वीडियो व सक्षम सभी अधिकारियों से निवेदन है कि हम गरीबों की मजदूरी जल्द से जल्द दिया जाए।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING