तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर परिवहन विभाग के अधिकारियों को मिली बड़ी सफलता।आयुश केशरवानी नाम के युवक के द्वारा ड्रामल गंज बाजार में फर्जी पीयूसी सेन्टर प्रदूषण जांच केन्द्र संचालित कर फर्जी तरीके से काम किया करता था। जिसकी जानकारी दिनांक 9. जुलाई 2020 को मीरजापुर परिवहन विभाग को हुई जिसके बाद डॉ आर के विश्वकर्मा सम्मभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर की गई छापेमारी जिसमें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आयुश केशरवानी के द्वारा प्रदूषण जांच केन्द्र का काम किया जा रहा था।जिसे परिवहन विभाग के द्वारा गलत पाये जाने पर अभियुक्त के खिलाफ ड्रॉमलगंज चौकी को जानकारी देकर मौके पर बुलाया व वहीं पर सारे अवैध बोर्ड अथवा मशीनों को जब्त कराया गया।इस मौके पर सम्मभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मीरजापुर रविकांत शुक्ल। सम्मभागीय निरीक्षक प्रशासनिक ओपी सिंह की मौजूदगी में फर्जी दस्तावेजों को अपने द्वारा जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई।व मीरजापुर पुलिस अधीक्षक को पत्रक के माध्यम से जानकारी देते हुए आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।