मीरजापुर- पुलिस द्वारा दो माह से अपहृत युवक को बरामद कर उसके  परिजनों को सौंपा

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर  थाना हलिया थाना की पुलिस द्वारा दो माह से अपहृत युवक को  बरामद करने में सफलता प्राप्त कर उसके परिजनों को सौंप दिया  प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा गत 20.अप्रैल.2020 को थाना हलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-75/2020 धारा 363,366 भा0द0वि0 के अपह्त सुमित कुमार पुत्र संजय सिंह निवासी महेशपुर थाना हलिया  को बरामद कर उसके पिता संजय सिंह को सुपुर्द किया गया ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING