मीरजापुर- पुलिस द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कृत कार्यवाही की गई


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर


मीरजापुर-   लॉकडाउन के 100 वें दिन व 1जून से जारी अनलॉक के 32 वें दिन जनपद  में आज गुरुवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक चार पहिया वाहन को सीज कर, कुल 106 वाहनों का चालान किया गया व 500 रुपये शमन शुल्क वसूला गया ।  इस प्रकार कोविड-19 संकट में लॉकडाउन के 100 दिनों व एक जून से जारी अनलॉक के 32 दिनों में अबतक कुल 327 अभियोग पंजीकृत हुए 629 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 670 दो पहिया व चार पहिया वाहनो को सीज किया गया, 11042 वाहनों का चालान तथा ₹ 215170/— शमन शुल्क वसूला गया है । जनपदीय पुलिस द्वारा बार-बार आमजन से घर में रहने की अपील की जी रही है अगर किसी प्रकार की कोई सहायता चाहिए तो 102,112,108 पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकते है, हेल्पलाइन पर फोन कर सहायता मांगने वालों को सहायता की जा रही है । झूठी भ्रामक सूचना देने वाले व अफवाह फैलाने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।


पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया



 *बिना मास्क लगाये व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 367 व्यक्तियों से 36700 रुपया जुर्माना वसूला गया। नोवेल कोरोना वायरस " COVID - 19 " वैश्विक महामारी के संकट में  25.मार्च से किये गये लॉकडाउन के 100 वें दिन व 1जून से जारी अनलॉक के 32 वें दिन जनपद  में आज गुरुवार को जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो मे मास्क का प्रयोग न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, कोविड-19 संशोधित अधिनियम की धारा 15 (3) के तहत अबतक 367 व्यक्तियों से 36700 रुपया जुर्माना वसूला गया, उक्त अभियान अभी जारी है।


आग से झुलसने से मौत के बाद आज प्रशासन व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दाह-संस्कार सम्पन्न


मीरजापुर चुनार कोतवाली क्षेत्र में गत दिन पूर्व आग से झुलसने के कारण मौत हुई महिला का आज दाह-संस्कार प्रशासन व भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ ज्ञात हो *मीना देवी पत्नी छोटेलाल उम्र-45 वर्ष निवासी ईश्वरपट्टी थाना चुनार  की मृत्यु कुछ विवाद के चलते आग से झुलसने से हो गया था के बाद में आज गुरुवार को सायं थाना चुनार अंतर्गत मेड़िया गंगा घाट पर अंतिम संस्कार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया,अंतिम संस्कार स्थल मेड़िया पर कानून व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था में लगे अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन,उपजिलाधिकारी चुनार,क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी कछवां, थाना प्रभारी अदलहाट, थाना प्रभारी चुनार, नायब तहसीलदार के साथ पीएसी व क्युआरटी तथा पुलिस बल मौजूद थे



तीन आरोपियों पर गैंगस्टर लगा


मीरजापुर। जमालपुर थाना की पुलिस द्वारा  शातिर किस्म के तीन आरोपियों पर  गैंगेस्टर लगाया अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पर  को तीन शातिर गिरोहबन्द आरोपियों में -रामसेवक तिवारी  दुसरा आरोपी अजय कुमार पुत्र अमृतलाल निवासी नईबस्ती थाना ऊज जनपद भदोही और तीसरा आरोपी सुशील मिश्रा पुत्र प्रभुनाथ मिश्रा निवासी भिखारीपुर थाना कोइरौना जनपद भदोही जिन पर आरोप है जो संगठित गैंग बनाकर पशु तस्करी जैसे गम्भीर प्रवृति के अपराध करनें के अभ्यस्त हैं तथा जनमानस में इनका आतंक एवं भय व्याप्त है इनके विरूद्ध  थानाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी  ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0—55/2020 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया गया: 



अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार व्यक्ति की मौत


मीरजापुर लालगंज थाना क्षेत्र में आज अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को थाना लालगंज क्षेत्र के बेलन बरौधा से कोरावं प्रयागराज मार्ग पर ग्राम धनावल के पास मो0सा0 सवार कन्हैया पटेल पुत्र स्व0 नन्द किशोर पटेल उम्र-60 वर्ष निवासी पुदरनेवडी थाना माण्डा प्रयागराज  जो कोरावं की तरफ जा रहे थे, समय लगभग सांय काल लगभग साढ़े पांच बजे बेलन बरौधा के तरफ आर रहे कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो जाने से उनकी मौके पर मृत्यु हो गयी, उक्त सूचना पर  प्रभारी निरीक्षक लालगंज व प्रयागराज जनपद के मांडा थाने की पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए चुंकि घटनास्थल मांडा जनपद सीमा पर घटी इस लिए मांडा थाने की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर  ,आवश्यक कार्यवाही की गई

संवाददाता गौरव  त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING