मीरजापुर- फाँसी पर लटकता हुआ मिला युक्ति का शव गांव में मचा हड़कंप

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के महुरिया में आज रविवार को सुबह लगभग 8:30 बजे लगभग पच्चीस  वर्षीय युवती का शव उसके घर में डुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकती हुई मिली जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को भी हुई जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर व कोतवाली प्रभारी अपने अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुअरिया मोहल्ले शिव शक्ति पुरम कॉलोनी के निवासी रमाशंकर गुप्ता की लगभग पच्चीस वर्षीय पुत्री आरती गुप्ता जिसकी अगले वर्ष जनवरी में विवाह होने वाली थी आज अचानक उसके ही घर में फांसी पर लटकती हुई उसके शव मिली  जिससे परिजन स्तब्ध है



 


 चार माह से फरार चल रहे पन्द्रह हजार रूपए का इनामी पुलिस गिरफ्त में भेजा गया जेल


                                                   मीरजापुर  पड़री थाने की  पुलिस द्वारा 15 हजार का इनामिया, वाछिंत आरोपी गिरफ्तार को कर जेल भेजा भेजा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पडरी पुलिस द्वारा 15 हजार रुपया का ईनामिया आरोपी पैंतालीस वर्षीय  लाल बहादुर पुत्र भुलई  को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रपंच में हुए विवाद में बीते 14.फरवरी को राजन पुत्र पप्पू उम्र-25 वर्ष निवासी देवापुर पटखौली थाना पड़री  ने आत्महत्या कर लिया था, जिसके संबंध में थाने पर मृतक के पिता पप्पू की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मु0अ0स0-20/2020 धारा 306 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था, उक्त अभियोग में वाछिंत लालबहादुर पुत्र भाईलाल निवासी देवापुर पटखौली थाना पड़री जो लगभग चार माह  14.फरवरी से ही फरार चल रहा था जो आज पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ,उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था, गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में आज रविवार को दिन में ग्यारह  बजे उ0नि0 हवलदार पाल  के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आज रविवार को वांछित आरोपी पड़री थाना क्षेत्र के देवापुर पटखौली का निवासी  लालबहादुर पुत्र भुलई  को स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पहाड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हवलदार पाल व उनके सहयोगियों में- कांस्टेबल संजय सिंह - का0 राजकुमार यादव व का0 वेद प्रकाश का योगदान रहा



आज दुसरे दिन भी अभियान जारी रहा*कोविड-19 स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरुकता अभियान में जनपद के अधिकारियों ने*रोड पर चल अभियान जारी रखा


मीरजापुर आज रविवार को लगातार दुसरे दिन भी अभियान जारी रखा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के समीक्षोपरान्त उसके प्रभावी नियंत्रण हेतु शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य जागरुकता के दृष्टिगत कोविड-19 व संचारी रोगो (एनसिफेलाइटिस,मलेरिया, डेगू, कालाजार) के संक्रमण को रोकने हेतु शुक्रवार 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से सोमवार 13 जुलाई के प्रात: 5 बजे तक जारी लॉकडाउन के दौरान आज दुसरे दिन रविवार को उक्त स्वास्थ्य/ स्वच्छता जागरुकता हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व उनके सहयोगियों में क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर में  क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कार्यालय,  कचहरी, संकट मोचन,घण्टाघर, बसनही बाजार, त्रिमोहानी, सहित व अन्य क्षेत्रों में भ्रमण कर लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने के लिए आमजन से अपील की गयी,इसी प्रकार सम्पूर्ण जनपद में समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी थानाध्यक्ष स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरुकता हेतु सेनेटाईजेशन कराया गया, व लॉकडाउन का पालन कराये जाने हेतु निरन्तर वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गाइड लाइन के अनुसार प्रतिबंधों का पालन कराया जा रहा है। व आमजन को संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु जागरुक किया जा रहा है। 




: युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी 



*मीरजापुर चील्ह थाना क्षेत्र में आज रविवार को सायं काल लगभग  पांच बजे लगभग तीस वर्षीय युवक का शव क्षेत्र में मिलने से सनसनी फ़ैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी टेढ़वा अंतर्गत ग्राम मुजेहरा खुर्द, राजपूत ढाबा के बगल में मीरजापुर औराई मार्ग पर  एक अज्ञात  व्यक्ति  मृत अवस्था में मिलने की  सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वह व्यक्ति कहा का  था और कैसे मौत हुई क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है बहरहाल इसकी जानकारी पर ,चौकी प्रभारी टेढ़वा वह उनके सहयोगियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्यवाही की गई वहीं पुलिस का मानना है कि युवक विक्षिप्त था


संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING