मीरजापुर- मुकदमा दर्ज होने के छः दिन बाद भी राहुल सेठ को ट्रक से कुचलने वाले खलाशी(चालक)की नहीं हुई गिरफ्तारी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



 ड्रमंडगंज(मीरजापुर)- 28जून को ड्रमंडगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के दुर्जनीपुर मोड़ के पास राहुल सेठ(20)की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।परिजनों का कहना है कि ट्रक को खलाशी ड्राइव कर रहा था और सड़क किनारे खड़े राहुल सेठ के ऊपर चढ़ा कर भाग गया था।परिजनों ने ट्रक चला रहे खलाशी के विरुद्ध29जून को  मुकदमा पंजीकृत करा दिया था किंतु अभी तक उक्त खलाशी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं मृतक राहुल सेठ के चचेरे बड़े भाई सतीश कुमार सोनी ने चौकी इंचार्ज ड्रमंडगंज योगेंद्र पांडे के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज की मिलीभगत के कारण अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है ।ड्रमंडगंज चौकी प्रभारी को ट्रक चला रहे खलाशी का वह पता भी परिजनों ने दे दिया है जहां खलाशी अपने रिस्तेदार के यहां छिपा हुआ है।अपराधी खलाशी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है।सतीश सोनी ने बताया कि मृतक राहुल की मां व दादी रोते-रोते बेहोश हो जा रही हैं।सतीश ने यह भी कहा है कि यदि अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हमलोग पुलिस अधीक्षक से मिलने को बाध्य हो जायेंगे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING