मीरजापुर, (उ0प्र0) : जनपद के थाना चील्ह अंतर्गत ग्राम मुजेहरा कला में 14 जुलाई की मध्य रात्रि समय करीब 11:30 बजे घर के अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से सोते समय वार करके पूरे परिवार को मारने का प्रयास किया गया। घटना में एक महिला की मौत, 3 लोगों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, जिसमें 2 की हालत गम्भीर होने से बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया गया है। एक का इलाज मिर्जापुर मण्डलीय हास्पीटल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भाजपा जिला मंत्री कौशल श्रीवास्तव के भाई भगवती श्रीवास्तव नगरपालिका परिषद मिर्ज़ापुर में कार्यरत हैं। भगवती श्रीवास्तव का परिवार जनपद के थाना चील्ह अंतर्गत ग्राम मुजेहरा कला में निवास करता है। 14 जुलाई की मध्य रात्रि समय करीब 11:30 बजे घर के अंदर दो अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से सोते समय वार करके पूरे परिवार को मारने का प्रयास किया गया। घटना में संदीप श्रीवास्तव पुत्र भगवती प्रसाद उम्र 35 वर्ष, भगवती श्रीवास्तव पुत्र रंगीले उम्र 59 वर्ष, उर्मिला पुत्री राम रंगीले उम्र 50 वर्ष तथा सुशीला पत्नी भगवती उम्र 55 वर्ष को घायल कर दिया। चीख-पुकार सुन आस-पास के लोग जमा हो गये। आनन-फानन में घायलों को मिर्जापुर मण्डलीय हास्पीटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा सुशीला को मृत घोषित कर दिया गयाI संदीप का इलाज मिर्जापुर मण्डलीय हास्पीटल में चल रहा है, भगवती व उर्मिला के हालत की गम्भीरता को देखते हुए बीएचयू वाराणसी इलाज हेतु भेज दिया गया है।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाड, एसओजी प्रभारी, स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ व घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया हैI संदीप की तहरीर पर दो अज्ञात अभियुक्तों के धारा 302, 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कर रंजिश सहित घटना के कारण की सभी पहलुओं की जांच की जा रही हैl पुलिस का कहना है कि अतिशीघ्र घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। हमले की सूचना भाजपा मंत्री कौशल श्रीवास्तव के परिजनों को कल रात 12 बजे पड़ोसियों ने दी थी।
संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर