मीरजापुर- लालगंज में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर



मीरजापुर- तहसील रोड लालगंज ब्लॉक के बगल में स्थित  रिंकू कुमार s/o कैलाश नाथ का बीते दिनों कोरोना टेस्ट हुआ था ,जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे लालगंज में हड़कंप मच गया ,लालगंज एरिया कोरोना से अछूता था परंतु सोमवार को कोरोना का मरीज मिलते ही लालगंज में भी कोरोना का प्रसार का शुरुआत यहाँ भी हो गया ,मरीज मिलने से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया ,लोगो के द्वारा तरह तरह की बाते सुनने में आ रही है ,लोग इतने भयातुर है कि अपने घरों में कैद हो गए है ,आपको बताते चले कि व्यक्ति की उम्र 23 साल बताई जा रही है ,जानकारी होने पर अस्पताल कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस से मरीज को शहर  में उपचार के लिएले गए ।।

संवाददाता गौरव त्रिपाठी मीरजापुर

I BUILT MY SITE FOR FREE USING