तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, मीरजापुर
मीरजापुर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 भरत राय व उनके सहयोगी कांस्टेबल तौसीफ खां के साथ गश्त/ चेकिंग में थे कि इस दौरान जरिये मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी पर स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-1065/2014 धारा 379,411,419,420 भा0द0वि0 का वांछित आरोपी जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के देव पुरा निवासी सच्चितान्नद पाठक पुत्र उमाशँकर पाठक को आज गुरुवार को सुबह साढ़े सात बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी तिराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।